Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हाल ही में 2 स्थानों पर अफीम की खेती किए जाने का खुलासा हुआ था। अब पुलिस ने एक स्थान पर हो रही गांजे की खेती का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। यह गांजे की खेती शाहपुर थाना क्षेत्र में हो रही थी। पुलिस ने यहां कार्रवाई कर लगभग 15,000 रुपये मूल्य के गांजा के हरे पौधे जब्त किए हैं।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में जिले में संगठित रूप से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर मयंक तिवारी के निर्देशानुसार थाना शाहपुर की विशेष टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है।
- Read Also: छोटी सी जमीन पर भी व्यवसाय के लिए इस योजना के तहत सरकार दे रही लाखों रूपये का लोन, ऐसे ले सकते लाभ
खेत में मिले गांजे के 277 हरे पौधे
इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा 277 गाँजे के हरे-भरे पौधे जप्त किए गए। यह पौधे ग्राम निशाना रैय्यत से बरामद किए गए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम निशाना रैय्यत के निवासी जुगन वाङिवा द्वारा अपने घर के पास स्थित खेत में सब्जियों की फसल के साथ अवैध रूप से गांजे के हरे-भरे पौधे उगाए जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन कर मौके पर छापेमारी की गई।
- Read Also: 29 मार्च से साढ़े सात साल रहेगा इन राशियों पर शनि का डेरा, जानें क्या होंगे प्रभाव और उपाय
सब्जियों की फसल के साथ मिले पौधे
पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी के घर के पास स्थित खेत में सब्जियों की फसल के साथ अलग-अलग स्थानों पर गांजे के हरे-भरे पौधे उगाए गए पाए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 277 पौधों को जब्त कर लिया। इनका वजन 10.120 किलोग्राम और अनुमानित कीमत 15,000 रुपये हैं। आरोपी जुगन वाङिवा उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 8/20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।