Betul Cow Smuggling Case: मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस द्वारा जिले में गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर सख्त नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत कोतवाली पुलिस बैतूल को आज एक बड़ी सफलता (Madhya Pradesh Crime News) प्राप्त हुई है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़कर 7 बैल बरामद (Illegal Cattle Transport MP) किए गए। एक बैतूल की मौत हो चुकी थी।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि आज 3 जुलाई 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक गौवंश भरकर रानीपुर क्षेत्र से कत्लखाने की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चिखलार फॉरेस्ट नाका के पास नाकेबंदी की गई।

पुलिस को देख तेजी से भगाया वाहन (Betul Cow Smuggling Case)
नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन (Cow Trafficking Betul) आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से भगा दिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और अंतत: बैतूल टाउन फेस-1 गौठाना के सामने मैदान में वाहन को रोका गया।
वाहन छोड़कर भाग गया चालक (Betul Cow Smuggling Case)
पिकअप चालक मौके का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अत्यंत अमानवीय तरीके से रस्सियों से बंधे 08 कृषि उपयोगी गौवंश (बैल) पाए गए, जिनमें 1 बैल मृत अवस्था में मिला। शेष 07 बैलों को जीवित अवस्था में सुरक्षित निकाला (Cattle Rescue Madhya Pradesh) गया, जिन्हें त्रिवेणी गौशाला झगड़िया को सुपुर्द किया गया।

आरोपी पर प्रकरण दर्ज, तलाश जारी (Betul Cow Smuggling Case)
उक्त प्रकरण में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम (Cow Protection Act) की धारा 4, 6, 9, 11, म.प्र. कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम (Cow Smuggling Prevention) एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (Animal Cruelty Case MP) की धारा 11(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध (Betul Police Action) कर विवेचना प्रारंभ की गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
कार्रवाई में शामिल रहा यह पुलिस दल (Betul Cow Smuggling Case)
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक राकेश सरयाम, सहायक उप निरीक्षक अरुण यादव, प्रधान आरक्षक तरऊम पटेल, शुभम चौबे, शिवकुमार, आरक्षक उज्ज्वल, नितिन चौहान, अमरदास एवं दुर्गेश की मुख्य भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in