Betul Latest News: अंबेडकर चौक पर लगे भगवा ध्वज तोड़ कर फेंके, राष्ट्रीय हिंदू सेना ने दर्ज कराई एफआईआर

By
On:

Betul Latest News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में रामनवमी की तैयारियों के बीच एक घटना सामने आई है, जिसने हिंदू समाज की भावनाओं को आहत कर दिया है। शहर में बीते एक सप्ताह से राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा प्रमुख मार्गों को भगवा ध्वज, बैनर और तोरण से सजाया जा रहा था। हर साल की तरह इस बार भी हिंदू सेना द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है, जिसके चलते पूरे शहर को भगवामय बनाया जा रहा था।

इसी क्रम में बैतूल नगर के अंबेडकर चौक पर भी भगवा ध्वज लगाए गए थे, लेकिन अज्ञात लोगों ने इन झंडों को तोड़कर फेंक दिया। जैसे ही यह खबर फैली, हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। मौके पर राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय समेत संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी पहुंचे। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना के बाद हिंदू सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आक्रोशित हो गए।

हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचायक (Betul Latest News)

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने इसे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा किया गया यह कृत्य हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएं।

नागवार गुजर रही शोभायात्रा (Betul Latest News)

युवा जिला सह संयोजक अमित यादव ने बताया कि राम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर शहर में भगवा ध्वज लगाए गए थे, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंबेडकर चौक पर लगे ध्वजों को तोड़कर हिंदू समाज का अपमान किया है। विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने कहा कि यह कृत्य समस्त हिंदू समाज के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।

धूमधाम से मनाते हैं जन्मोत्सव (Betul Latest News)

नगर महामंत्री बिट्टू गोयल ने कहा कि हिंदू समाज हर साल प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाता है और भव्य शोभायात्रा निकालता है। लेकिन इस यात्रा की सफलता कतिपय तत्वों को नागवार गुजरती है। इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। नगर संयोजक रोहित मालवीय ने कहा कि ऐसे कायर लोग सामने से वार नहीं कर सकते, इसलिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।

अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Betul Latest News)

इस मामले में कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। हिंदू सेना ने साफ कर दिया है कि हिंदू समाज अपने धर्म और आस्था का अपमान सहन नहीं करेगा और जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।

यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद (Betul Latest News)

घटना के विरोध में राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, प्रांत सह संगठन मंत्री शुभम इगले, तहसील युवा उपाध्यक्ष जयत सचिन विश्वकर्मा, प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment