Betul Fire News: आग लगने से 5 मकान खाक, विधायक पहुंचीं मौके पर, बंधाया ढांढस, दी सहायता सामग्री

By
On:

Betul Fire News: घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके आज बुधवार को अग्रि पीड़ित परिवारों से मिलने घोड़ाडोंगरी जनपद क्षेत्र के दुधवानी ग्राम पंचायत के गांव चोपना पहुंची। इस गांव में मंगलवार को हुई आगजनी की घटना में पांच मकान पूरी तरह जल गए और दो अन्य मकान भी आग से प्रभावित हुए हैं।

पीड़ित परिवार के रो-रो के बुरे हाल थे। विधायक गंगा उइके ने परिवार के लोगों से मिलकर कहा कि आप अपने आप को संभालिए और अच्छे से खाना खाओ और अच्छे से रहो। जो नुकसान हुआ है, उसके लिए शासन से सहायता दिलाई जाएगी। पीड़ित परिवार अपने आप को अकेला ना समझे। हम सब आपके साथ हैं और दोनों टाइम भोजन की व्यवस्था और रहने की व्यवस्था कर रहे हैं।

विधायक ने पीड़ित परिवारों को कपड़े वितरित किए और ढाई हजार रुपए की नगद राशि भी तुरंत के खर्चे के लिए देते हुए कहा कि मकान में रखा सारा सामान जल गया है तो बिल्कुल भी चिंता ना करें। आर्थिक नुकसान के लिए जहां आर्थिक सहायता सरकार देगी।

इसके अलावा जो कागजात जल गए हैं आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य डॉक्यूमेंट, उनको भी बनवा कर देने की प्रक्रिया करवाएंगे। उपस्थित जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव को भी उन्होंने निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों का पूरा ख्याल रखा जाएं।

विधायक ने पीड़ित परिवारों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो मुझे संपर्क करें। हम आपके साथ हैं और अपने आप को अकेला ना समझे। इस विधायक के साथ भाजपा नेता राजेश महतो, दीपक उइके, सिद्धार्थ बिहारे, आभाष मिश्रा, इंदल यादव, प्रशांत उइके, मुकेश गायकवाड़, निलेश मालवीय, राकेश अरोरा, विवेक जैन मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment