Betul Crime News: मारपीट कर युवक की हत्या, बचाने आए दोस्त को भी किया गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

By
On:

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक को बचाने आए उसके दोस्त को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि 16 मार्च 2025 को रात्रि 10.30 बजे आरोपी सूरज उर्फ सुरेश उईके एवं करण सलाम दोनों निवासी सारणी, शराब के नशे में राहुल उईके से गाली-गलौच कर मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए दीपक पंद्राम के साथ भी आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। जिससे दीपक पंद्राम को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया।

अस्पताल ले जाने पर किया मृत घोषित

राहुल उईके और अन्य लोग दीपक पंद्राम को उपचार के लिए एमपीपीजीसीएल अस्पताल, सारणी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 167/25, धारा 115(2), 103, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

तत्काल गिरफ्तारी के दिए एसपी ने निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सूरज उर्फ सुरेश पिता झूमा उईके (उम्र 19 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 10, सारणी और करण पिता परसराम सलाम (उम्र 21 वर्ष) निवासी दमुआ नाका के पास, सारणी को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक आशीष कुमरे, प्रधान आरक्षक विवेक यादव, आरक्षक मोनू उईके, मोहित भाटी, जितेंद्र मोरे की मुख्य भूमिका रही।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment