Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां सारणी थाना पुलिस ने यहां एक 20 हजार रुपये के ईनामी कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से 30 हजार रुपये कीमत का अवैध मादक पदार्थ अफीम, वन्य जीव खाल व अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
इस बारे में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी बैतूल निश्चल एन. झारिया ने बताया कि पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश कैलाश मकवाना के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, जिले में संगठित रूप से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन कुमार जैन के निर्देशानुसार थाना सारणी एवं चौकी पाथाखेड़ा की विशेष टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों वन्य जीव खाल तस्करी व अवैध हथियार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
गोपाल बंजारा पर है 20 हजार का ईनाम
इस कार्यवाही के तहत 20,000 रुपये के ईनामी शातिर बदमाश गोपाल बंजारा पिता मांगीलाल बंजारा को पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार किया गया। विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश और राजस्थान पुलिस विभिन्न अपराधों में कुख्यात फरार बदमाश गोपाल बंजारा की तलाश कर रही थी। उसे पुलिस द्वारा 0.174 किलो ग्राम अफीम व वन्य जीव संरक्षित प्राणी चीतल की खाल व अवैध पिस्तौल मय जिंदा राउण्ड सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को तवा 01 खदान रोड पर वाटर प्लांट के पास गिरफ्तार किया गया।

मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि चोपना तरफ से एक व्यक्ति पाथाखेड़ा की ओर आ रहा है। जिसका नाम गोपाल बंजारा पिता मांगीलाल बंजारा साल 31 निवासी ग्राम बटकीडोह चोपना है। वह अवैध मादक पदार्थ, वन्य जीव खाल व अवैध हथियार एक बैग में रखकर लेकर पैदल आ रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन कर मौके पर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। उसका स्थायी पता ग्राम अमली भाट, थाना जावद, तहसील जावद, जिला नीमच है।
आरोपी पर दर्ज किए गए यह अपराध
आरोपी गोपाल बंजारा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 153/25 धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट, 39, 44, 51 मप्र वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 8/18 एनडीपीएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इसी ने शामिल करवाया अफीम की खेती में
गिरफ्तार आरोपी गोपाल बंजारा को पूर्व में थाना सारणी पर दर्ज अपराध क्रमांक 100/25 धारा 8/18 (सी) एनडीपीएस एक्ट में, अपराध क्रमांक 112/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व अपराध क्रमांक 147/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में अफीम की खेती व डोडा खरीदने बेचने के आरोप में गिरफ्तार हुए विभिन्न अभियुक्तों द्वारा गोपाल बंजारा को ही अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडा, अफीम की खेती के धंधे रुपयों का लालच देकर शामिल करवाना बताया गया था।
विगत कुछ समय से अवैध मादक पदार्थों को खिलाफ बैतूल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे प्रभावी अभियान में शातिर ईनामी बदमाश गोपाल बंजारा का नाम लगातार मास्टरमाइंड के रुप में सामने आ रहा था। पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है।