Betul Crime News: ले जा रहा था जेसीबी मशीन चोरी करके, शिकायत पर पुलिस ने दबोचा

By
On:

विजय सावरकर, मुलताई (Betul Crime News)। मुलताई-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम पारडसिंगा से सोमवार को चोरी हुई जेसीबी मशीन के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी हुई जेसीबी मशीन मिल जाने पर मशीन मालिक ने राहत ली है।

फरियादी जगदीश पिता पुज्या झरबडे उम्र 37 साल निवासी ग्राम गरव्हा ने पुलिस को बताया कि उसकी जेसीबी मशीन क्रमांक MP-48/D-0949 को ग्राम पारडसिंगा से 17 फरवरी को ड्राईवर विशाल उर्फ गोलू तोमर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पुलिस ने बीएनएस की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी व्दारा चोरी के प्रकरणों में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस ने विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास, ढाबे, टोल में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की चैकिंग की।

इस दौरान आरोपी की जेसीबी मशीन सहित लोकेशन मिलने पर नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय ग्राम नगरकोट के पास से विशाल उर्फ गोलू पिता ईश्वरसिहं तोमर उम्र 32 साल निवासी ग्राम गाडामोड थाना रहटगांव जिला हरदा को मशीन ले जाते हुये घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से जेसीबी मशीन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस कारवाई में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, आरक्षक प्रिंस, नरेन्द्र, कमलेश डेहरिया, कमलेश भलावी की भूमिका रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment