विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (Death in accident)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर सोमवार-मंगलवार की रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां घोड़ाडोंगरी तहसील के खैरवानी गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एएसआई संत कुमार परतेती ने बताया कि खैरवानी गांव के पास बीती रात बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार शोभापुर कॉलोनी निवासी दीपांशु पटाहे 24 साल एवं सुमित बिसोने 27 साल की मौत हो गई। वहीं शानिराम धुर्वे हो गया। घायल युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दवाई लेकर लौट रहे थे छिंदवाड़ा से
दूसरी ओर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि बाइक सवार छिंदवाड़ा जिले से दवाई लेकर देर रात अपने घर शोभापुर कॉलोनी वापस आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।