Betul Crime File: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक पति ने अपनी ही पत्नी की सिर पर हथोड़ा मार कर नृशंस हत्या कर दी। घटना के दौरान उसके मासूम बच्चे भी सामने ही थे। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करता था। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
बैतूल बाजार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर क्षेत्र में रविवार की रात को रूपा सरियाम (40) की उसके पति कमलेश सरियाम ने सिर पर हथोड़े से हमला कर हत्या कर दी। पति ने हत्या की वारदात को बच्चों के सामने अंजाम दिया। बच्चें माँ को बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे। मृतिका के सिर पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
घटना के बाद फरार हुआ पति
सूचना मिलने पर बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर महिला का शव घर पर ही खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया था। पुलिस ने सोमवार दोपहर को फरार चल रहे आरोपी पति को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।
पत्नी पर शक करता था पति
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसके कारण आए दिनों दोनों के बीच विवाद होते रहते थे। रविवार की रात में भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
बच्चों के सामने ही की हत्या
बताया जा रहा है कि जिस समय हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय तीनों बच्चे घर पर ही थे। बच्चों ने जब अपने पिता द्वारा माँ को मारते देखा तो पड़ोसियों को अवाज भी लगाई। हालांकि जब तक कोई मौके पर पहुंचता, तब तक महिला की हत्या हो चुकी थी। बच्चे भी बेहद दहशत में हैं।
पति पर मामला दर्ज, पूछताछ शुरू
सोमवार दोपहर में जिला चिकित्सालय में मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। हत्यारे पति के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हिरासत में लिए पति से बैतूल बाजार पुलिस पूछताछ कर रही है।