Betul City News: बैतूल में महंगा हुआ पानी, अब 150 रुपये लगेंगे; विकास कार्यों पर खर्च होंगे 319 करोड़ रुपये

By
On:

Betul City News: बैतूल। बैतूल शहर के लोगों को अब पानी के लिए ज्यादा राशि खर्च करना होगा। अभी तक जल कर के रूप में 120 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब 150 रुपये लगेंगे। नगर पालिका के सम्मेलन में यह प्रस्ताव कर दिया गया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट को भी सम्मेलन में पारित कर दिया गया। अगले वित्त वर्ष के लिए कुल 320 करोड़ का बजट है। इसमें से 319 करोड़ 63 लाख रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। इसके बाद भी नपा को 51 लाख 56 हजार की बचत होगी।

गुरुवार को नपा के सम्मेलन में बजट प्रस्ताव राजस्व एवं वित्त विभाग के सभापति तरूण ठाकरे ने पढ़ा। इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। सम्मेलन में 6 माह में दूसरी बार जलकर बढ़ाने पर भी सहमति बन गई। अब 120 रुपए की जगह 150 रुपए जलकर के रूप में लोगों को देना पड़ेगा। वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम सम्मेलन भी हंगामेदार रहा। राजस्व विभाग के सभापति तरूण ठाकरे ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्ताव पढ़कर सम्मेलन की शुरुआत की।

आय-व्यय का ब्योरा किया पेश

उन्होंने बजट पेश करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में नपा को कुल 34 करोड़ 12 लाख रुपए की प्राप्ति हुई। इसके एवज में निकाय ने 46 करोड़ 61 लाख रुपए खर्च किए। चालू वित्त वर्ष में स्थापना पर 16 करोड़, जल प्रदाय पर 2 करोड़, सामान्य प्रशासन पर 1.50 लाख, स्वास्थ्य शाखा पर 6 करोड़ एवं अन्य पर 2 करोड़ तथा अन्य निर्माण कार्यों पर 17 करोड़ रुपये का व्यय किया गया।

व्यवस्थित बनाने कई कार्यों की शुरूआत

श्री ठाकरे ने बताया कि शहर के विकास में बीते वर्ष संपूर्ण व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए विधायक हेमंत खंडेलवाल की मदद से शहर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई कार्यों की शुरुआत की गई। इस दौरान कई प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और डामरीकरण भी हुआ। सम्मेलन के दौरान लाखापुर से माचना तक सीमांकन और गहरीकरण कराने का भी निर्णय लिया। बैठक में नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, सभी पार्षद एवं सीएमओ सतीष मटसेनिया और अधिकारी मौजूद रहे।

इस वर्ष ऐसा रहेगा बजट

सभापति ठाकरे ने सम्मेलन में बताया कि वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 में 3 अरब से अधिक का बजट लाया गया है। इसमें स्थापना पर 26 करोड़ 32 लाख, सामान्य प्रशासन पर 4 करोड़ 50 लाख, स्वास्थ्य शाखा पर 16 करोड़ 15 लाख, जल प्रदाय पर 1 करोड़ 83 लाख, विद्युत शाखा पर 8 करोड़ 30 लाख, मरम्मत कार्य पर 2 करोड़ 47 लाख, नए कार्यों पर 83 करोड़ 25 लाख, सड़क-नालियों पर 20 करोड़, अन्य मटेरियल सामग्री्र पर 1 करोड़ 65 लाख, अमृत योजना 2.0 में 121 करोड़, कायाकल्प योजना में 3 करोड़, ट्रेचिंग ग्राउंड पर 12 करोड़ एवं सीएम इंफ्रा पर 6 करोड़ व्यय किया जाएगा।

इतनी होगी नगर पालिका की आमदनी

उन्होंने बताया कि नपा को कुल 134 करोड़ का राजस्व मिलेगा। इसमें गंज मंडी से 50 करोड़, अभिनंदन सरोवर एवं चौपाटी से 40 करोड़, पूंजीगत आय से 43 करोड़ 50 लाख, योजना आय से 140 करोड़ मिलेंगे। सम्मेलन में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने अतिक्रमण के मुद्दे पर जमकर आक्रोश जताया। वहीं नगर पालिका के अफसरों ने प्रशासन पर सहयोग नहीं करने का हवाला दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment