निखिल सोनी, आठनेर (Betul Breaking News)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले जंगल में एक नाबालिग बालक की लाश मिली थी। बड़ी मशक्कत के बाद आठनेर पुलिस ने इस मामले को आज ही सुलझाने में सफलता हासिल की थी। उस मामले में एक नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।
यह मामला सुलझाने के बाद पुलिस राहत की सांस ले ही रही थी कि अब जंगल में ही एक और लाश मिलने की सूचना आठनेर पुलिस थाना में मिली है। यह लाश आष्टी गारादेही के जंगल में मिली है। लाश किसी पुरूष की बताई जा रही है। यह सूचना मिलते ही आठनेर थाना की पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
आठनेर थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक लाश पर जलने के निशान हैं। फिलहाल शव अज्ञात है। पीएम के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण ज्ञात हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Read Also: Betul Crime News: युवती से करना चाहता था शादी, भाई बन रहा था बाधा तो कर दी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र के ठेस्का के जंगल में एक नाबालिग बालक का शव मिला था। पुलिस ने आज ही इस मामले का खुलासा कर गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। यह मामला जैसे-तैसे सुलझा ही था कि अब उसी तरह का नया मामला सामने आ गया है।