युनूस खान, दामजीपुरा (Betul Accident News)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नये साल के पहले ही दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक युवक और दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भीमपुर विकासखंड के दामजीपुरा क्षेत्र में स्थित चिल्लौर-नहरपुर जोड़ पर हुआ। हादसे में बाइक चला रहे युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं दोनों महिलाओं ने एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नहरपुर निवासी अनिल पिता तीमू वर्टी (38 वर्ष) बाइक से कालीघोड़ी नामक स्थान पर जा रहा था। बाइक पर संतोकी सुंदरलाल उइके (45 वर्ष) और फुंदू श्यामलाल पंद्राम (50 वर्ष) भी बैठी थीं। बताया जाता है कि दोनों महिलाओं के बीच समधन का रिश्ता है।
इसी बीच अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक चला रहे अनिल की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों घायल महिलाओं को उपचार के लिए भीमपुर लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
हादसा कितना भीषण था, उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने के बाद जहां बोलेरो वाहन पलट गया वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक की हालत देख कर अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो गया है कि यह बाइक है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। तीनों शवों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।