Indore-Ujjain sixlane highway: सिक्स लेन होगा इंदौर-उज्जैन हाईवे, 1619 करोड़ रुपये होंगे खर्च, मिनटों में तय होगी दूरी

By
On:

Indore-Ujjain sixlane highway: वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के चलते प्रदेश सरकार का पूरा इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में अधिक से अधिक बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर है। इस बात पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है कि यातायात तीव्र गति से और बिना किसी अवरोध के संभव को सके। इसलिए कई सड़क परियोजनाएं भी उन क्षेत्रों में स्वीकृत कर कुछ का काम भी शुरू कर दिया गया है।

इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इंदौन-उज्जैन सिक्स लेन हाईवे भी है। अभी इन 2 महत्वपूर्ण शहरों के बीच में स्थित 46 किलोमीटर लंबा हाईवे फोर लेन है। इसे सिक्स लेन किए जाने के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन विगत 19 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। यह कार्य 1619 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट मार्च 2028 तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

नये प्रोजेक्ट में यह कार्य शामिल

इंदौर-उज्जैन हाईवे को सिक्स लेन किए जाने के इस प्रोजेक्ट में तीन फ्लाईओवर, छह अंडरपास और ग्रामीण कनेक्टिविटी के लिए आठ जंक्शन भी बनाए जाएंगे। फ्लाईओवर सांवेर, शांति पैलेस तिराहा और इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बनाए जाएंगे। वहीं जंक्शन का मुख्य कार्य यह होगा कि लोकल ट्रैफिक का हाईवे के ट्रैफिक पर कोई असर न हो।

तीन चरणों में कंपलीट होगा प्रोजेक्ट

यह मार्ग इंदौर के अरबिंदो अस्पताल से उज्जैन के हरिफाटक ब्रिज तक बनेगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इसकी शुरूआत 14 किलोमीटर के हिस्से से होगी। इसके बाद 16-16 किलोमीटर के 2 और सेक्शन बनाए जाएंगे। इससे छोटे-छोटे हिस्सों में बेहतर मॉनिटरिंग के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सकेगा। रोड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हादसों को कम किया जा सके।

दो साल में इतना बढ़ जाएगा ट्रैफिक

अभी इस हाईवे से रोजाना 25000 वाहन गुजरते हैं। अनुमान है कि सिंहस्थ 2028 तक वाहनों की संख्या बढ़कर 60 हजार से ज्यादा हो जाएगी। सिक्स लेन होने से ट्रैफिक का दबाव कम हो सकेगा। इस पर दोपहिया वाहनों, कारों और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन होंगी।

इन्हें मिलेगा सिक्स लेन का लाभ

इस सिक्स लेन के बनने से इंदौर-उज्जैन के बीच यात्रा करने वालों को तो सुविधा होगी ही, साथ ही रोड से सटे इंदौर के शहरी क्षेत्रों के लगभग एक लाख निवासियों और हाईवे के आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी लाभ होगा। इंदौर होकर महाकाल दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को खासतौर से सुविधा होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment