विजय सावरकर, मुलताई (Accident News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में ट्रैन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा मध्य रेल के अप ट्रैक पर ग्राम हतनापुर के रेलवे स्टेशन के पास हुआ। जानकारी लेने पर यह बात सामने आई कि मृतक तमिलनाडु का रहने वाला है। वह भिक्षुक था और उसका कोई परिवार नहीं है।
दुनावा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील कुमार सरियाम ने बताया रात में अप ट्रैक के खंबा नंबर 906/14 से 906/16 के बीच एक शव के पड़े होने की जानकारी रेल कर्मी ने दी थी। सूचना पर घटना स्थल से शव को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। श्री सरियाम ने बताया मृतक भगवा कलर के कपड़े पहना हुआ था। उसके पास आधार कार्ड, मोबाइल और चेन्नई के एक एनजीओ का परिचय प्रमाण पत्र मिला।
- Read Also: SBI PPF Scheme: मात्र 90,000 रूपये जमा करने पर मिलेगा साढ़े 24 लाख का तगड़ा रिटर्न, देखें पूरी योजना
आधार कार्ड में मृतक का नाम केरामू पिता कृष्णन निवासी अमीजीकराई, चेन्नई, तमिलनाडु लिखा था। एनजीओ के परिचय पत्र में लिखें मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो जवाब मिला कि केरामू भिक्षु था। उसका परिवार नहीं था। इसलिए शव का पोस्टमार्टम करने के बाद दफना दिया जाएगा। पुलिस ने रेल कर्मी सतीश नागल की सूचना पर मर्ग कायम किया है।