Accident News Today: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार-मंगलवार की रात में एक हादसा हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कोतवाली बैतूल थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर ग्राम उड़दन के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक की बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के कारण युवक की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान नंदकिशोर विश्वकर्मा (38 वर्ष) निवासी साकादेही के रूप में हुई है।
राजस्थान के कार चालक ने दी सूचना
स्थानीय रेस्टोरेंट संचालक कल्लू ने अनुसार रात करीब दो बजे राजस्थान के एक कार चालक ने उन्हें सूचित किया कि हाईवे पर एक व्यक्ति घायल पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचने पर युवक के जेब से मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान नंदकिशोर विश्वकर्मा के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।
एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
इसके बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय उसकी हल्की सांसें चल रही थीं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नंदकिशोर या तो डिवाइडर से टकराकर गिरे, या फिर किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। उनकी नाक और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। वह एक प्राइवेट शोरूम में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत थे।