Accident News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे और बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर शनिवार को 2 बड़े हादसे हो गए। इन हादसों में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हैं। आमला और बैतूल कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बोथिया जोड़ के पास एक हादसा हुआ। इसमें एक डपंर से मोटर साइकिल टकरा गई। इससे बाइक पर सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा प्रभातपट्टन ब्लॉक की रहने वाली है और बैतूल में कॉलेज की पढ़ाई करती है।
राहगीरों ने भिजवाया छात्रा को अस्पताल
बताया जाता है कि राहगीरों ने घायल छात्रा को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। छात्रा ने अर्ध बेहोशी की हालत में दोनों युवकों के नाम जयदेव और राजकुमार बताए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आमला पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए आमला अस्पताल भिजवाए गए हैं।
दूसरे हादसे में गल्ला व्यापारी की मौत
दूसरा हादसा बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित खेड़ी ब्रिज के पास हुआ। चिचोली निवासी गल्ला व्यापारी मदनलाल राठौर (68) अपने नाती मन्नू राठौर (17) के साथ स्कूटी से बैतूल आ रहे थे। इसी बीच खेड़ी ब्रिज के पास एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे श्री राठौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके नाती मन्नू को भी चोटें आई है।
टक्कर मार कर फरार हुआ चालक
पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को जिला अस्पताल भेजा। यहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनकी अंत्येष्टि रविवार को की जाएगी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।