Agri loan recovery campaign: सहकारी समिति से लिया हो लोन तो कर दें अदा, नहीं तो होगी कुर्की की कार्रवाई

By
On:

प्रवीण अग्रवाल, घोड़ाडोंगरी (Agri loan recovery campaign)। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सहकारी समिति से लोन लेकर नहीं चुकाने वालों पर वसूली की कार्रवाई को लेकर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसलिए ऐसे किसान, जिन्होंने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से लोन तो ले लिया है, लेकिन अब तक भी जमा नहीं कर रहे हैं, ऐसे डिफाल्टर किसानों पर कुर्की की कार्रवाई होने वाली है।

इस संबंध में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी के प्रबंधक एसएस पवार ने बताया कि डिफाल्टर किसानों को लोन चुकाने का मौका देने के लिए गांव-गांव में शिविर लगाकर वसूली की जा रही है। लोन की वसूली हेतु बैंक प्रशासक, जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार ओवर ड्यू लोन वसूली हेतु गांव-गांव में शिविर लगाये जा रहे हैं।

समिति द्वारा 13 जनवरी को संस्था में लगाए गये शिविर में 23 किसानों से लगभग चार लाख की वसूली की गई है। आगामी शिविर 21 जनवरी को ग्राम कोलिया वन ग्राम में और 27 जनवरी को दुधावानी में आयोजित किया जा रहा है।

संस्था के समस्त डिफाल्टर किसानों से अपील की गई है कि वे संस्था का ऋण चुका कर बिना ब्याज पर नया लोन और खाद भी प्राप्त करें। समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों पर वैधानिक कार्यवाही और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment