प्रवीण अग्रवाल, घोड़ाडोंगरी (Agri loan recovery campaign)। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सहकारी समिति से लोन लेकर नहीं चुकाने वालों पर वसूली की कार्रवाई को लेकर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसलिए ऐसे किसान, जिन्होंने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से लोन तो ले लिया है, लेकिन अब तक भी जमा नहीं कर रहे हैं, ऐसे डिफाल्टर किसानों पर कुर्की की कार्रवाई होने वाली है।
इस संबंध में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी के प्रबंधक एसएस पवार ने बताया कि डिफाल्टर किसानों को लोन चुकाने का मौका देने के लिए गांव-गांव में शिविर लगाकर वसूली की जा रही है। लोन की वसूली हेतु बैंक प्रशासक, जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशानुसार ओवर ड्यू लोन वसूली हेतु गांव-गांव में शिविर लगाये जा रहे हैं।
समिति द्वारा 13 जनवरी को संस्था में लगाए गये शिविर में 23 किसानों से लगभग चार लाख की वसूली की गई है। आगामी शिविर 21 जनवरी को ग्राम कोलिया वन ग्राम में और 27 जनवरी को दुधावानी में आयोजित किया जा रहा है।
संस्था के समस्त डिफाल्टर किसानों से अपील की गई है कि वे संस्था का ऋण चुका कर बिना ब्याज पर नया लोन और खाद भी प्राप्त करें। समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों पर वैधानिक कार्यवाही और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।