E-KYC Action Betul: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को आयोजित समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के लिए वन विभाग की अनुमतियां, भूमि आवंटन इत्यादि प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग की साकली से अंधेर बावड़ी मार्ग, धायवानी से बाबजेई मार्ग और तेंदूखेड़ा, कावलीखेडा, काजली मार्ग निर्माण की प्रगति की समीक्षा और भूमि आवंटन के लिए शीघ्र आवेदन करने के निर्देश एसडीओ साउथ को दिए।
इसी प्रकार उन्होंने जल संसाधन विभाग के निर्गुण मध्यम सिंचाई परियोजना, गढ़ा सिंचाई परियोजना और प्रभुढाना सिंचाई परियोजना में आवश्यक अनुमतियों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
वन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा
स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत ग्रेवल सड़क निर्माण के लिए आरईएस और वन विभाग को स्थल का संयुक्त निरीक्षण और जांच की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, एमपीईबी के भी वन सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लंबित प्रकरणों का तेजी से हो निराकरण
वन व्यवस्थापन के प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम और एसडीओ के लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडल अधिकारी नवीन गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
शिकायत लंबित तो होगी कार्रवाई
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की और सभी को शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि जनसामान्य की वाजिब शिकायत अनावश्यक लंबित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा।
रीडर्स पर होगी निलंबन की कार्यवाही
आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की भी कलेक्टर ने विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने भूमि आवंटन के प्रकरण लंबित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और सभी एसडीएम को प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले रीडर्स के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी।
पंजीयन के लिए विशेष कैंप
धारणाधिकार के ऐसे प्रकरण जिनमें पंजीयन नहीं हो पा रहा हैं। उनमें राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पंजीयक और सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पंजीयन के लिए विशेष कैंप आयोजित कराएं।
जर्जर स्कूल भवन की शिकायत
उन्होंने आमढाना में शासकीय प्राथमिक शाला लचकोरा की स्कूल भवन जर्जर होने के शिकायत पर शिक्षा विभाग और एसडीएम को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बीमा योजनाओं का दिलाएं लाभ
बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले के पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना में आवेदन कराएं। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी अपने अमले के आवेदन प्राप्त करें और उन्हें एलडीएम को प्रेषित कराएं।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने आगामी 7 दिवसों में उक्त योजनाओं में शत प्रतिशत आवेदन कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त किए जाए।
ई-केवाईसी पर करें फोकस
कलेक्टर ने समग्र ई केवाईसी अभियान की भी जनपद और निकायवार समीक्षा की। उन्होंने ई केवाईसी का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई केवाईसी में शाहपुर, घोड़ाडोंगरी और भीमपुर जनपद को विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई केवाईसी के लिए विशेष अभियान चलाएं।
इन अफसरों का रोका गया वेतन
उन्होंने शाहपुर, घोड़ाडोंगरी और भीमपुर के जनपद सीईओ ई केवाईसी में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। सीएमओ शाहपुर को बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों की गिरदावरी किए जाने के भी निर्देश दिए।
खेल महोत्सव की तैयारी की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 29 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने खेल महोत्सव के लिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और सीएमओ को अपने क्षेत्र में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स को भी खेल गतिविधियों के दौरान चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in