Van Vihar Bhopal: वन विहार में कूलर की ठंडी हवा ले रहे वन्य प्राणी, महसूस कर रहे कूल-कूल

By
On:

Van Vihar Bhopal: गर्मी के मौसम में चिलचिलाती गर्मी केवल इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी हलाकान कर देती है। इंसान तो अपने लिए व्यवस्थाएं कर लेते हैं, लेकिन जानवर ऐसा नहीं कर पाते हैं। यही स्थिति वन्य प्राणियों की भी होती है। ऐसे में इनके लिए वन विभाग द्वारा व्यवस्थाएं की जाती है।

गर्मी के मद्देनजर वन विभाग द्वारा जंगलों में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल स्थित वन विहार में रखे गए वन्य प्राणियों के लिए तो शानदार इंतजाम किए गए हैं कि भीषण वे भीषण गर्मी में भी बेहद कूल-कूल महसूस कर रहे हैं।

गर्मी से बचाव के लिए लगाए कूलर (Van Vihar Bhopal)

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्यप्राणियों को गर्मी से राहत देने के लिये हाउसिंग में रखे गये मांसाहारी वन्यप्राणियों के लिये गर्मी से बचाव हेतु कूलर लगाये गये हैं। हाउसिंग की खिड़कियों पर पर्दे लगाये गये, क्रॉल के ऊपर लू से बचाव के लिये ग्रीन नेट डाली गई है। क्रॉल को ठंडा रखने के लिये पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

सॉसर के ऊपर बनाए घास के शेड (Van Vihar Bhopal)

इसके अतिरिक्त इंक्लोजर में निर्मित सॉसर के ऊपर प्रकृति से मेल खाते हुये घास के शेड बनाये गये हैं, जिससे सॉसर का पानी ठंडा रहे एवं उसमें बैठने पर वन्य प्राणी का धूप से बचाव हो सके। संचालक वन विहार ने बताया कि जल स्रोतों में ऐसी व्यवस्था की गई है कि उसमें हमेशा पानी भरा रहे। वन्य प्राणी चिकित्सक की सलाह अनुसार उनको भोजन दिया जा रहा है।

शाकाहारी प्राणियों के लिए यह इंतजाम (Van Vihar Bhopal)

शाकाहारी वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाव के लिये खुले क्षेत्र में प्रकृति से मेल खाते हुये घास के शेड बनाये गये हैं। विभिन्न स्थलों पर निर्मित जल स्रोतों में पानी की निरंतरता बनी रहें ऐसी व्यवस्था की गई है। वन्यप्राणियों को हरा चारा एवं पशु आहार सुदाना भी दिया जा रहा है और आवश्यकतानुसार उन्हें साल्ट लिक्स तथा मिनरल मिक्सचर भी दिया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment