Crime News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले एक फाइनेंस कर्मचारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने मृतक की हत्या लूटपाट के इरादे से की थी।
पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता में इस मामले का खुलासा एसपी निश्चल एन. झारिया ने किया। इस मौके पर एएसपी कमला जोशी भी मौजूद थीं। एसपी श्री झारिया ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 को मिलानपुर टोल के पास स्थित हवाई पट्टी के पास नहर किनारे कच्चे रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति का खून से सना शव दिखाई देने की सूचना बैतूल बाजार पुलिस को प्राप्त हुई थी।
शव के गले पर थे हथियार के निशान (Crime News Today)
सूचना पर उप निरीक्षक उत्तम नंदन मस्तकार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के गले पर धारदार हथियार के घाव के निशान पाए जाने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। एएसपी कमला जोशी एवं एसडीओपी शालिनी परस्ते ने मौके का निरीक्षण किया।

अपडेट नहीं करने से हुआ संदेह (Crime News Today)
मृतक की पहचान के संबंध में सूर्योदय कंपनी के मैनेजर द्वारा बताया गया कि मृतक लोन की राशि वसूलने का कार्य करता है। जिसकी लास्ट लोकेशन लगातार हवाई पट्टी के पास आ रही थी और वह कोई अपडेट नहीं कर रहा था। संदेह होने पर उसकी तलाश की गई तो उसका शव घटनास्थल पर प्राप्त हुआ।
मृतक वसूली का करता था कार्य (Crime News Today)
इस प्रकार मृतक की शिनाख्त रुपेश पिता दशरथ सोनपुरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी शारदा नगर, मुलताई के रूप में हुई। वह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में वसूली का कार्य करता था। बैतूल बाजार पुलिस ने परिजनों व बैंक प्रबंधन को सूचित कर शव की पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बैतूल भिजवाया।
अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज (Crime News Today)
यह मामला हत्या का प्रतीत होने पर थाना बैतूल बाजार में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच में पाया गया कि मृतक फाइनेंस कंपनी में किस्त वसूलने का कार्य करता था। 9 अप्रैल को वह आरुलढाना क्षेत्र में वसूली हेतु गया था, जहां उसे आरोपियों अजय और शिवा से भी किस्त लेना था।

किस्त देने के बहाने बुलाया था (Crime News Today)
आरोपियों को यह बात पता थी कि मृतक के पास वसूली की बड़ी रकम होती है। इसलिए अजय, शिवा और रामराव (तीनों निवासी आरुलढाना) ने उसे किस्त देने के बहाने फोन कर बुलाया और सुनसान स्थान पर धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ियों में छिपा दिया। उन्होंने मृतक का बैग, मोबाइल, मोटर साइकिल व अन्य सामान लूट लिया।
यहां-वहां छिपा दिया था सामान (Crime News Today)
आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल तोड़कर झीटापाटी गांव में पुराने हाइवे रोड पर रोड किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। मोटर साइकिल को बायगांव-मासोद के बीच झाड़ियों में छिपाई। बैग को आरोपी अजय कुमरे के खेत के पास नाला में छुपाया तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार को बायगांव-मासोद के पास एक कुएं में फेंक दिया। पहने गए कपड़े और चप्पल-जूता भी छिपा दिए गए थे।
इन तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Crime News Today)
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। अपराध स्वीकार करने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रामराव पिता झुग्गी भलावी उम्र 38 वर्ष, अजय कुमरे पिता नन्हू कुमरे उम्र 28 वर्ष और शिवा उर्फ शिवकिशोर पिता गणेश धुर्वे उम्र 28 वर्ष तीनों निवासी आरुलढाना शामिल हैं।
- Read Also: Nuclear Power Plant MP: एमपी में बनेगा न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, 2800 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
इनकी रही प्रकरण में विशेष भूमिका (Crime News Today)
प्रकरण को सुलझाने में निरीक्षक अंजना धुर्वे (थाना प्रभारी), निरीक्षक आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट), उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार, उप निरीक्षक विनोद मालवीय, एएसआई संजय कलम, हेड कांस्टेबल प्रहलाद उईके, अशोक झरबड़े, अजय बरवड़े, सुभाष मकोड़े, आरक्षक कमल पवार, कमल चौरे, सुभाष, विशाल, माखन पाल, मुकेश पवार, पवन एनिया, विवेक गाडगे (डॉग मास्टर), एवं चंपालाल, सैनिक मनोज सरयाम की उल्लेखनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने टीम की प्रशंसा करते हुए टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।