New Road Project: ढाई करोड़ में बनेगी शहर की यह उत्कृष्ट सड़क, चौराहों के सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 3 करोड़

By
On:

New Road Project: बैतूल। शहर के प्रमुख चौराहों का उन्नयन, उत्कृष्ट सीसी रोड, पार्किंग स्थल और नाली निर्माण के लिए नपा कुल 6 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी कर रही है। व्यवसायिक क्षेत्र गंज में तांगा स्टैंड से लेकर बाबू चौक तक अब तक की सर्वश्रेष्ठ सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए लगभग ढाई करोड़ रुपए खर्च कर 15 मीटर सड़क निर्माण किया जाएगा।

इस सड़क में सेंट्रल पोल के अलावा दोनों ओर आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा, ताकि पानी निकासी हो सके। इसके साथ ही नगर पालिका सीएम अद्योसंरचना विकास योजना के चतुर्थ चरण में भी लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च कर शहर के 8 प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने हाल ही में योजना स्वीकृति के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इसी माह स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होने की उम्मीद है।

सौंदर्यीकरण के लिए बुलाये टेंडर (New Road Project)

नगरपालिका शहर के प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए संकल्पित है। इसके लिए पूर्व में ही टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। पीआईसी की बैठक में 20 सितंबर को विषय क्रमांक 4 में मुख्यमंत्री अद्योसंरचना योजना चतुर्थ चरण के अंतर्गत अंबेडकर चौक, कारगिल चौक, गेंदा चौक, नंदी चौक गंज, पीडब्ल्यूडी चौराह, शिवाजी चौक, गणेश चौक और लल्ली चौक का सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव लिया गया है।

पीआईसी के इस प्रस्ताव के बाद नगरपालिका ने टेंडर आमंत्रित किए थे। यह टेंडर भोपाल की कंपनी ने हासिल किए थे। इसके लिए प्राक्कल राशि करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई थी। टेंडर होने के बाद नगरपालिका ने प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया है। इन आठों चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम इसी माह शुरू होने की उम्मीद है।

गंज की सड़क के फिरेंगे दिन (New Road Project)

तांगा स्टैंड से बाबू चौक तक उत्कृष्ट रोड निर्माण भी पीआईसी की सितंबर माह में आयेाजित बैठक में लिया गया था। इसके लिए लगभग 2 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। हालांकि इसकी लागत 1 करोड़ 88 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस सड़क की खासियत है कि इसे सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए सीसी रोड के बीच सेंट्रल पोल सिस्टम, आरसीसी नाली का निर्माण भी किया जाएगा। सड़क में कवर्ड जालियां भी लगाई जाएगी। यह सड़क जवाहर वार्ड के पार्षद विकास प्रधान के विशेष प्रयासों से स्वीकृत हुई है। सड़क का काम कायाकल्प 2.0 योजना के तहत राजेंद्र सिंह कंपनी सिंगरोली द्वारा पूरा किया जाएगा। (New Road Project)

गांधी चौक के भी फिरेंगे दिन (New Road Project)

पीआईसी की सितंबर माह में हुई बैठक के संकल्प क्रमांक 550 के तहत गांधी चौक कोठीबाजार में पार्किंग निर्माण की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए नगर पालिका 2 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च करेगी। यह शहर का पहला पार्किंग स्थल होगा, जहां पर व्यापारियों और लोगों को बाजार जाने के लिए सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जवाहर वार्ड में ही जायका होटल से एनबीआरएल ट्रांसपोर्ट कांप्लेक्स और अग्रवाल पेट्रोल से महेश्वरी टे्रडर्स गंज तक आरसीसी नाली निर्माण के लिए 53 लाख रुपए खर्च होंगे। (New Road Project)

संयुक्त प्रयास से बदल रही तस्वीर (New Road Project)

बताया जाता है कि क्षेत्रीय पार्षदों ने प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई थी। इसके बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल और नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने पार्षदों की मांग पर पीआईसी की बैठक में शहर के प्रमुख आठ चौराहों के सौंदर्यीकरण के करने के भी निर्देश दिए। विधायक और नपा अध्यक्ष के प्रयासों से शहर के आठ चौराह महानगरों की तरह दिखाई देंगे। इसके लिए तांगा स्टैंड से बाबू चौक की सड़क भी उत्कृष्ट कहलाएंगी। नपा अध्यक्ष और विधायक के प्रयास से शहर में पहला बाजार पार्किंग गांधी चौक पर बनाया जा रहा है। (New Road Project)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment