Hero Karizma XMR 210 2025: R15 को टक्कर देने लांच हुई हीरो करिज्मा XMR 210, पलक झपकते ही जाएगी 100km के पार 2025 Hero Karizma XMR 210 हीरो मोटोकॉर्प ने करिज्मा XMR 210 का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसमें कई जोरदार अपडेट शामिल किए गए हैं. अपडेट की गई मोटरसाइकिल अब तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. बाइक में विज़ुअल और मैकेनिकल दोनों तरह के अपडेट्स को शामिल किया गया है. Hero Karizma XMR 210 2025
Hero Karizma XMR 210 2025 बड़ा अपडेट
2025 करिज्मा XMR 210 में सबसे बड़ा अपडेट अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क को जोड़ना है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह हैंडलिंग और राइड क्वालिटी को बेहतर बनाता है. इसके अलावा इसमें नया 4.2-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा है, जिससे राइडर कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और अन्य आवश्यक राइड जानकारी के लिए अपने फोन को सिंक कर सकते हैं. Hero Karizma XMR 210 2025
Hero Karizma XMR 210 2025 करिज्मा इस सेगमेंट
इन दो अपग्रेड की वजह से करिज्मा इस सेगमेंट की अन्य हाइट ऑफरिंग्स के बराबर आ गई है. मोटरसाइकिल को पॉवर देने के लिए 210 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का यूज किया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 25.15 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,250 आरपीएम पर 20.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Hero Karizma XMR 210 2025
Hero Karizma XMR 210 2025 इंजन
पावरट्रेन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और स्टैण्डर्ड स्लिपर क्लच के साथ आता है. डिजाइन के मामले में, हीरो करिज्मा XMR 210 अपनी एजी और अग्रेसिव स्टाइलिंग को बरकरार रखता है लेकिन अब नया कॉम्बैट एडिशन वेरिएंट पेश करता है. कंट्रास्टिंग सिल्वर ग्राफिक्स के साथ एक स्टील्थ कॉम्बैट ग्रे पेंट स्कीम में तैयार, कॉम्बैट एडिशन मोटरसाइकिल की विजुअलआइडेंटिटी में चार चाँद लगाता है. यह वेरिएंट 2,01,500 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लाइनअप में सबसे ऊपर है. Hero Karizma XMR 210 2025
Hero Karizma XMR 210 2025 कीमत
अन्य दो वेरिएंट की ऑफरिंग जारी है, जबकि आइकॉनिक येलो, टर्बो रेड और फैंटम ब्लैक जैसे पेंट ऑप्शन एक जैसे हैं. इन अपडेट्स से हीरो का लक्ष्य आने वाले महीनों में XMR 250 की संभावित एंट्री के बीच करिज्मा XMR 210 को और जोरदार बनाए रखना है. इसकी कीमत 2,01,500 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है, जो इसे टॉप-एंड मॉडल से लगभग 2,000 रुपये महंगा बनाती है. Hero Karizma XMR 210 2025