ban on salary withdrawal: बैतूल में सभी फूड इंस्पेक्टरों और एक तहसीलदार के वेतन आहरण पर कलेक्टर ने लगाई रोक

By
On:

ban on salary withdrawal: बैतूल। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने सभी फूड इंस्पेक्टर्स और तहसीलदार मुलताई के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में यह निर्देश दिए।

दरअसल, कलेक्टर ने बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के स्टॉक सत्यापन सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर सभी फूड इंस्पेक्टर्स के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में समयावधि के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने तहसीलदार मुलताई के टीएल प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं करने पर वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

हार्ड कॉपी नहीं, ई-ऑफिस से काम (ban on salary withdrawal)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि कोई भी विभाग अब पूर्व की तरह हार्ड कॉपी में फाइल का संचालन नहीं करेगा। सभी विभाग ई ऑफिस व्यवस्था के तहत फाइल्स का संचालन करें। सभी अपने कार्यालय में ई ऑफिस प्रणाली को गति प्रदान करें।

लक्ष्यों को शत प्रतिशत हासिल करें (ban on salary withdrawal)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग अंतर्गत निर्धारित नवीन वित्तीय लक्ष्यों को शत प्रतिशत हासिल करें। हर महीने निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का 15 प्रतिशत पूर्ति की जाएं।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व विभाग की समीक्षा कर निर्देश दिए कि आधार लिंकिंग, नक्शा तरमीम, स्वामित्व, फार्मर रजिस्ट्री, अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि राजस्व प्रकरणों का भी 100 फीसदी निराकरण कराएं। उन्होंने अधीनस्थ कार्यालयों के निरीक्षण का रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए।

तेजी से वसूली की दी हिदायत (ban on salary withdrawal)

उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने क्षेत्र में राजस्व वसूली अभियान निरंतर जारी रखें। कॉलोनाइजर, मैरिज लॉन, वेयरहाउस, विभाग और उपक्रमों से राशि वसूली की जाएं।

उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन अभियान की गतिविधियां सतत जारी रहे। अभियान के कामों की विस्तृत जानकारी निर्धारित पोर्टल पर भी अपलोड करें।

लीडरशिप की भूमिका निभाएं एसडीएम (ban on salary withdrawal)

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लीडरशिप की भूमिका निभाए। अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment