Betul Samachar: मध्यप्रदेश के बैतूल में नगर पालिका शहर के पांच प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण की तैयारी कर रही है। पूर्व में इन चौराहों को सुधारने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे, लेकिन एक ठेकेदार का ठेका निरस्त होने के बाद फिर से इसे रिकाल किया गया है। संभावना है कि टेंडर होने के बाद शहर के पांच मुख्य आवाजाही वाले चौराहे कारगिल चौक, गेंदा चौक, अंबेडकर चौक, शिवाजी चौक और गणेश चौक की स्थिति में काफी सुधार आएगा।
नपा के सूत्र बताते हैं कि सीएम इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत पूर्व में टेंडर आमंत्रित किए गए थे, लेकिन कुछ तकनीकी परेशानियों के कारण इसे रिकाल किया गया है। कुछ दिन पहले ही इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। शहर के इन पांच प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 1 करोड़ की राशि खर्च करने की तैयारियां की जा रही हैं।
हर चौराहे पर खर्च होगी इतनी राशि
नपा के एई नीरज धुर्वे ने बताया कि सभी चौराहों के सौंदर्यीकरण का खास ख्याल रखा जाएगा। एक चौराहे पर 20 से 25 लाख रुपए की राशि खर्च की जा सकती है, लेकिन यह राशि कम ज्यादा हो सकती है।
रंगीन लाइटिंग भी लगाई जाएंगी
लगभग 1 करोड़ की राशि से सौंदर्यीकरण के अलावा जरूरत पड़ने पर इन चौराहों में नाली निर्माण के अलावा रंगीन लाइटिंग भी लगाई जाएगी, ताकि यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को सुखद अनुभूति हो। पहले चरण में पांच प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके बाद दूसरे चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जा सकता है।
जल्द शुरू होगा सौंदर्यीकरण: सीएमओ
इस संबंध में नगर पालिका के सीएमओ सतीश मटसेनिया कहते हैं कि पूर्व में टेंडर निरस्त होने के बाद दोबारा टेंडर रिकाल कर लिए गए हैं। पांच चौराहों का सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।