Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बीती रात भीषण आग लग गई। घटना मुलताई क्षेत्र के ग्राम सांडिया की है। इस घटना में 3 मकान पूरी तरह जल गए। घरों के भीतर बंधे मवेशियों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला। इसके बावजूद कुछ पशु झुलस गए हैं। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
मुलताई में शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे ग्राम सांडिया में चूल्हे की चिंगारी से आग शुरू हुई। इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना रमेश गावंडे के मकान से शुरू हुई, जहां चूल्हे पर खाना बन रहा था। यहां से चिंगारी उड़कर घास में चली गई, जिससे आग तेजी से आसपास के शंकर मालवी और भूरा ठाकरे के मकानों तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से तीन कच्चे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए।
- Read Also: Betul Samachar: सीएमओ सस्पेंड पर प्रक्रिया शुरू करने वाले बाबू को अभयदान, आज तक एफआईआर भी नहीं
अनाज और घरेलू सामान हुआ राख
इस हादसे में रमेश गावंडे के घर में रखा अनाज और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। साथ ही कई पशु भी आग की चपेट में आ गए। शंकर मालवी के घर के पशु कोठे में फंसे जानवरों को ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर बचाया, लेकिन कुछ पशु झुलस गए। आगजनी में रमेश को लगभग 2 लाख, शंकर को डेढ़ लाख और भूरा को 50 हजार का नुकसान हुआ है।
- Read Also: Horrific Road Accident: पेड़ से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौके पर मौत, डॉयल 100 ने अस्पताल पहुंचाए शव
मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू
नगर पालिका परिषद मुलताई से दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मी मनोज सिंह, राहुल चंडालिया, गिरीश पीपले, दीपक अहिरवार और विजय बड़घरे की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सतर्कता और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी त्रासदी टल गई। थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि आगजनी की घटना हुई है। मामले में आगजनी कायम कर जांच शुरू की जा रही है।