MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि जैसे ठंड बिदा ही हो गई। खासतौर से दिन में तो पंखे चालू करना पड़ रहा है, लेकिन अब ठंड एक बार फिर लौटने वाली है। यही नहीं 12 फरवरी से 3 दिनों तक बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत से ही प्रदेश में मौसम कई रंग बदल चुका है। एक ओर जहां प्रदेश में दिन का तापमान 34 डिग्री के पार जा चुका है वहीं रात के न्यूनतम तापमान में भी खासा उछाल आया है और वह 18 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में ठंड का एहसास अब केवल रात में और सुबह-शाम ही हो रहा है। इससे ऐसा लग रहा है कि ठंड बिदा हो चुकी है, लेकिन ऐसा नहीं है।
दरअसल, बीते 3 दिनों तक प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है वहीं तेज हवाएं भी चली। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल सहित अन्य शहरों में दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है।
मौसम विभाग ने जताई यह संभावना (MP Weather Update)
ऐसे में मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है और बीती रात को ही कुछ शहरों में न्यूनतम (रात का) तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच चुका है। ऐसे में एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि 20 फरवरी के बाद ठंड नहीं रहेगी।
अधिकतम तापमान की यह रही स्थिति (MP Weather Update)
बुधवार को भोपाल में 26.2, इंदौर में 25.4, ग्वालियर में 25.6, उज्जैन में 26 और जबलपुर में 29.5, रायसेन में 24.8, नौगांव में 25, धार में 25.2, टीकमगढ़ में 25.5, पचमढ़ी में 26.1, रतलाम में 26.5, गुना में 26.7, रीवा-सीधी में 27.2, सतना-खजुराहो में 27.4, सागर में 28 और नरसिंहपुर में 28.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। यह अधिकांश जगह पहले 30 और 31 के ऊपर जा चुका था।
रात के तापमान में भी आई गिरावट (MP Weather Update)
इसी तरह रात के न्यूनतम तापमान में भी प्रदेश में गिरावट आई है। बुधवार-गुरुवार की रात में खजुराहो और राजगढ़ में 7, सागर में 8.7, रतलामव नौगांव में 9, धार में 9.2, गुना व रायसेन में 9.5, सतना में 10, पचमढ़ी में 10.5, टीकमगढ़ में 11.2, उमरिया में 12.1, दमोह में 12.8, मंडला में 12.8, रीवा में 12.9, सिवनी में 13.2, खंडवा में 14, नरसिंहपुर व सीधी में 14.2, छिंदवाड़ा में 14.6, मलाजखंड में 15.1, बैतूल में 15.2, खरगौन में 15.4 और नर्मदापुरम में 16.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ कराएगा प्रदेश में बारिश (MP Weather Update)
मौसम विभाग के अनुसार 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसे प्रभाव के कारण प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलेगा। इसके चलते 12, 13 और 14 फरवरी को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
यहां देखें और सुनें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन… (MP Weather Update)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in