Contract Employee MP: एमपी में संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सीधी भर्ती में मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

By
On:

Contract Employee MP: मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को सीधी भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इससे उनकी अस्थाई नौकरी अब स्थाई हो सकेगी और नियमित कर्मचारियों को मिलने वाले सभी लाभ भी उन्हें मिल सकेंगे। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से संविदा कर्मचारियों में हर्ष की लहर व्याप्त है।

संविदा कर्मचारियों को यह तोहफा देने के लिए प्रदेश सरकार ने नियमों में संशोधन किया है। यह संशोधन तृतीय श्रेणी लिपिकीय सेवा भर्ती नियम 2009 में किया गया है। इससे संविदा कर्मचारियों को यह ऐतिहासिक अवसर प्राप्त हो सकेगा। इसके तहत प्रदेश के महिला और बाल विकास विभाग में होने वाली सीधी भर्ती में 50 प्रतिशत पदों पर संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इन संविदा कर्मचारियों को मिलेगा लाभ (Contract Employee MP)

प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों को यह मौका तो दिया है पर इसके लिए कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा। पहली शर्त यही है कि संविदा कर्मचारी ने कम से कम 5 सालों तक सरकारी सेवा की हो। इसके अलावा संविदा कर्मचारी को यह लाभ केवल एक बार ही मिलेगा। किसी कर्मचारी ने यदि 5 साल तक सेवा करने के बाद किसी विभाग में स्थाई नौकरी पा ली है तो उसे दोबारा इस आरक्षण सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

सर्विस ब्रेक के बावजूद देंगे अवसर (Contract Employee MP)

खास बात यह है कि आरक्षण का लाभ देने के लिए यह जरुरी नहीं है कि कर्मचारी ने लगातार 5 साल तक सेवा दी हो। यदि बीच में कुछ समय के लिए कर्मचारी को नौकरी से हटा भी दिया गया हो तो भी लाभ दिया जाएगा। सर्विस से बाहर रहने की अवधि को इसमें नहीं जोड़ा जाएगा। सेवा की कुल अवधि 5 साल होती है तो लाभ जरुर दिया जाएगा।

अधिकतम आयु इतनी होना चाहिए (Contract Employee MP)

एक प्रमुख शर्त यह है कि इस आरक्षण का लाभ लेने के लिए अधिकतम आयु 55 साल होना चाहिए। इससे अधिक के संविदा कर्मचारियों को भी यह लाभ नहीं मिल सकेगा। हालांकि अधिकांश संविदा कर्मचारी इससे कम ही आयु के हैं, जिससे उन्हें इस आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।

इस तरह होगा आरक्षण निर्धारण (Contract Employee MP)

संविदा कर्मचारियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का निर्धारण इस तरह किया जाएगा कि सीधी भर्ती में कुल कितने पद रिक्त हैं और कितने संविदा कर्मचारियों ने 5 साल की सेवा पूरी कर ली है। यह पूरी प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपादित की जाएगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment