Bhopal-Biaora National Highway: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ब्यावरा तक बने 106 किलोमीटर लंबे फोरलेन नेशनल हाईवे से जल्द ही सफर बड़ा आसान हो जाएगा। इस नेशनल हाईवे को अब एनएचएआई द्वारा 1087 करोड़ रुपये की लागत से चकाचक कराया जा रहा है। इसके साथ ही जहां पर सुधार की जरुरत है, वहां सुधार भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इस भोपाल-ब्यावरा फोरलेन नेशनल हाईवे का निर्माण करीब 5 साल पहले हुआ था। इस हाईवे से रोजाना हजारों की तादाद में वाहन गुजरते हैं। यही कारण है कि यह हाईवे अब खासा जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है। इससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसके चलते इस हाईवे की मरम्मत की मांग काफी समय से उठ रही थी। इसे देखते हुए अब इसका रिन्युअल कराया जा रहा है।
दूर की जाएगी तकनीकी खामियां
बताया जाता है कि दिल्ली से आई एनएचएआई की टीम ने कुछ समय पहले इस हाईवे का निरीक्षण किया था। इस टीम ने कई जगह तकनीकी खामियां पाई थीं। टीम ने इन खामियों को दूर करने के साथ ही खराब हिस्से को दोबारा बनाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा डामर से बने इस हाईवे पर बिटुमिनस की परत भी चढ़ाई जा रही है।
पांच जगह बनाए जाएंगे अंडरपास
इस हाईवे पर कुछ एक्सीडेंट जोन भी हैं। इन एक्सीडेंट जोन से हादसों का खतरा खत्म करने के लिए अब लगभग पांच स्थानों पर अंडरपास, ओवरब्रिज और नई पुलिया का काम भी कराया जाएगा। इसके टेंडर हो चुके हैं और यह कार्य भी फरवरी-मार्च तक शुरू होने की उम्मीद है। 14 स्थानों पर जंक्शन भी बनाए जाएंगे, जिसमें मीडियम कट और क्रॉसिंग होगी ताकि लोगों को रोड पार करने में दिक्कत न हो।
डामर की मोटी परत बिछाई जाएगी
कुरावर, पीलूखेड़ी, श्यामपुर और परवलिया के सर्विस रोड पुलिया के मैन कैरिज (फोरलेन) पर डामर की मोटी परत बिछाई जाएगी जिससे यह बार-बार जर्जर न हो। डामर पर माइक्रो सरफेसिंग की जा रही है। इससे छोटे-छोटे गड्ढे और दरारें भी पट जाएंगी। इसके अलावा चार स्थानों पर सर्विस रोड का काम भी किया जा रहा है।