PM Jan Man Yojana : एमपी के उन गांवों से भी अब हो सकेगी हेलो-हेलो जहाँ अभी तक नहीं था मोबाइल नेटवर्क

By
On:

PM Jan Man Yojana : भोपाल। राज्य सरकार प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) योजना में प्रदेश के दूरस्थ पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) बहुल गांवों और बसाहटों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। इस योजना के तहत कुल 180 पीवीटीजी बहुल गांवों और बसाहटों में जल्द से जल्द मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना में 52 गांवों/बसाहटों में 44 मोबाइल टावर स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, 50 गांवों में 43 नए 4G मोबाइल टावर लगाने का कार्य चल रहा है। इन कार्यों को 31 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बताया कि पीवीटीजी समुदाय को आधुनिक तकनीक, इंटरनेट सुविधाओं सहित सबके जन-धन बैंक खाते खुलवाकर उन्हें एडवांस बैंकिंग सिस्टम (ओटीपी/वेरिफिकेशन कोड आदि) से जोड़ने के लिये सभी गांवों और बसाहटों में मोबाइल टावर्स लगाये जा रहे हैं। 43 नये 4जी मोबाइल टावर्स 31 दिसम्बर तक कार्यशील हो जायेंगे।

इनके प्रारंभ होते ही जनजातीय बंधुओ को आधुनिक संचार सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि 78 गांवों/बसाहटों में 66 नए मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव राज्य के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन टेलीकॉम डिपार्टमेंट को भेजा गया है। इस परियोजना के लिए वित्तीय प्रावधान टेलीकॉम डिपार्टमेंट में इस तरह के कार्यों के लिए तैयार किए गए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के माध्यम से किया जा रहा है।

मंत्री डॉ. शाह ने बताया कि नए मोबाइल टावर लगाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह पहल प्रदेश के पिछड़े और दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधारने और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह परियोजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं को सशक्त बनाने में भी सहायक होगी।

उन्होंने बताया कि पीएम जन-मन योजना में मंडला जिले के सर्वाधिक 11 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 9 मोबाइल टावर, सीधी जिले के 11 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 8 मोबाइल टावर, डिंडोरी जिले के 9 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 9 मोबाइल टावर, शहडोल जिले के 5 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 5 मोबाइल टावर, शिवपुरी जिले के 4 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 4 मोबाइल टावर, नरसिंहपुर जिले के 4 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 1 मोबाइल टावर, अनूपपुर जिले के 3 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 3 मोबाइल टावर, ग्वालियर जिले के 2 गांव/पीवीटीजी बसाहटों में 2 मोबाइल टावर तथा अशोकनगर, बालाघाट एवं दतिया जिले के 1-1 गांव/पीवीटीजी बसाहट में 1-1 मोबाइल टावर लगाये जा चुके हैं। इसके अलावा मुरैना जिले में 2, छिंदवाड़ा एवं गुना में 1-1 मोबाइल टावर लगाये जा रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment