Majedar Jokes Hindi Me: हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
डॉक्टर: कल तुम अपने
परिवार वालों से
मिल सकते हो
मरीज: लेकिन डॉक्टर साहब
मेरे परिवार वाले तो
सब मर चुके हैं
डॉक्टर: मुझे पता है
——————–
एक दोस्त दूसरे दोस्त से बोला
यार दो प्यार करने वाले को
अगर लव बर्ड्स कहा जाता है तो
दो झगड़ा करने वाले को
एंग्री बर्ड्स कहना चाहिए
——————–
एक दोस्त दूसरे दोस्त से
यार तुम रोज पी कर जाते हो
तुम्हारी बीवी कुछ कहती नहीं है
दोस्त: हां कहती है ना
तुम्हारे दोस्त को कीड़े पड़े
——————–
यार कल तू बहुत दुखी
दिखाई दे रहा था
हां कल मेरी बीवी
5000 रुपये की साड़ी
लेकर आई थी…
तो आज क्यों इतना
खुश क्यों नजर आ रहा है
क्योंकि आज वह
तेरी बीवी को साड़ी दिखाने गई है
——————–
एक फैमिली शोले फिल्म देखकर आई
और घर आते ही पति रोमांटिक मूड में
अपनी पत्नी से बोला: नाच बसंती नाच
तभी उनका छोटा बेटा चिल्ला कर बोला
नहीं मम्मीए इस कुत्ते के सामने नहीं नाचना
——————–
पहले केक में कीड़ा
फिर दूध और मैगी में कांच
हर चीज में मिलावट ही मिलावट
हो रही है इसलिए
मेरा तो दारू के अलावा
हर चीज से विश्वास उठ गया है
——————–
कहते हैं किसी के हाल पर
हंसना नहीं चाहिए
नहीं तो अपनी भी हालत
वैसी ही हो जाती है
इसलिए मैं रोज अंबानी पर हंसता हूं
ताकि मैं भी वैसा ही हो जाऊं
——————–
अच्छा हो गया मोबाइल बैटरी से चलता है
अगर पेट्रोल से चलता तो
आज हम कंगलों की लिस्ट में होते
——————–
नाम का क्या है
नाम तो बदनाम है
विश्वजीत जैसा आदमी भी
बीवी के सामने हार जाता है
——————–
एक बुजुर्ग अपने नाती को समझाते हुए
बेटा गर्लफ्रेंड तो हमारे जमाने में होती थी
जो घर से अचार और रोटी
चुराकर लाकर हमको खिलाती थी
और आजकल की गर्लफ्रेंड ऐसी होती है
जो तुम्हारी किडनी तक बिकवा दे