Vivo X200 Ultra: वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन में मिल रहा है पुरे 200MP धाकड़ कैमरा, लुक और फीचर्स से देगा आगामी iPhone 16 Pro Max को टक्कर Vivo ने चीन में अपनी आने वाली X200 सीरीज के मॉडल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। Vivo X200s और Vivo X200 Ultra अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं, हालांकि सटीक तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले एक Vivo एग्जीक्यूटिव ने X200 Ultra के कैमरा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की हैं। यही नहीं एक इमेज में iPhone 16 Pro Max के आगामी फोन की तुलना भी की गई है। Vivo X200 Ultra.
Vivo X200 Ultra camera details teased कैमरा
वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन में मिल रहा है पुरे 200MP धाकड़ कैमरा Vivo प्रोडक्ट मैनेजर द्वारा Weibo पर शेयर की गई एक टीजर इमेज (via) में X200 Ultra की तुलना iPhone 16 Pro Max से की गई है। इसमें दाईं ओर एक डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया गया है, जिसे एक छोटे ब्लू स्ट्रिप से हाइलाइट किया गया है। इस बटन की सटीक कार्यक्षमता का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह टू-स्टेज शटर बटन की तरह काम करेगा और स्लाइडिंग एक्शंस के जरिए कंट्रोल एडजस्ट करने की सुविधा दे सकता है। इमेज से यह भी संकेत मिलता है कि आगामी फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max (8.3mm मोटाई) की तुलना में पतला होगा। Vivo X200 Ultra.
Vivo X200 Ultra: वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन में मिल रहा है पुरे 200MP धाकड़ कैमरा, लुक और फीचर्स से देगा आगामी iPhone 16 Pro Max को टक्कर
Vivo X200 Ultra प्रोसेसर
लुक और फीचर्स से देगा आगामी iPhone 16 Pro Max को टक्कर एक अलग टीजर में, यह भी कंफर्म हुआ है कि Vivo X200 Ultra दो डेडिकेटेड इमेजिंग चिप्स के साथ आएगा। इनमें V3+ इंडिपेंडेंट चिप शामिल है, जो नॉइज रिडक्शन और शार्पनिंग जैसी फोटो क्वालिटी सुधारने वाली पोस्ट-प्रोसेसिंग का काम करेगी। दूसरी चिप VS1 प्री-प्रोसेसिंग चिप या PreISP है, जो एक्सपोजर, फोकस और इमेज स्टैकिंग को बेहतर बनाने का काम करेगी। Vivo का कहना है कि X200 Ultra एक नए डिजाइन किए गए ट्रिपल फ्लैश सिस्टम के साथ प्रोफेशनल SLR-लेवल पोर्ट्रेट फोटो प्रदान करेगा। Vivo X200 Ultra.
What we know so far about Vivo X200 Ultra अन्य जानकारी
Vivo X200 Ultra: वीवो के इस शानदार स्मार्टफोन में मिल रहा है पुरे 200MP धाकड़ कैमरा, लुक और फीचर्स से देगा आगामी iPhone 16 Pro Max को टक्कर Vivo X200 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 200MP का Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो यूनिट और दो 50MP के Sony LYT-818 सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। यह फ्लैगशिप फोन कथित तौर पर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से संचालित होगा। Vivo X200 Ultra का ग्लोबल लॉन्च अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि X100 Ultra को चीन के बाहर लॉन्च नहीं किया गया था। Vivo X200 Ultra.