Royal Enfield Bullet 350: चालीस साल पहले कितनी थी रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 की कीमत, जानकर पड़ जाएंगे हैरत में

By
On:

Royal Enfield Bullet 350: चाहे जमीन हो या फिर उपयोग की छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी वस्तु, हर चीज के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। कुछ चीजों के दाम तो इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि देख कर ही आश्चर्य होता है कि कुछ साल पहले यह इतनी कम राशि में मिल जाती थी। कार, मोटर साइकिल आदि वाहनों के भी यही हाल है। इनके सालों पुराने बिल और आज की कीमत देखकर यकीन ही नहीं होता कि कुछ साल पहले इनकी कीमत इतनी कम रही होगी। रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 की कुछ साल पहले की कीमत को लेकर भी इन दिनों लोग हैरत में पड़ते देखे जा सकते हैं।

दरअसल, रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 की लोकप्रियता आज से नहीं बल्कि बीते कई सालों से भारत भर में है। इसकी आकर्षक बनावट, पॉवरफुल इंजन, मजबूत बॉडी और बुलंद आवाज के कारण केवल युवाओं में ही नहीं बल्कि अधेड़ उम्र के लोगों में भी इसके लिए दीवानगी पहले भी थी और आज भी है। हालांकि अब इसकी कीमत इतनी बढ़ गई है कि अब इसे खरीदने से पहले लोगों को 10 बार सोचना पड़ता है। (Royal Enfield Bullet 350)

चालीस साल पहले कितनी थी कीमत (Royal Enfield Bullet 350)

रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 बुलेट की कीमत आज2 से 2.50 लाख के बीच है। लेकिन, यदि कुछ साल पहले की इसकी कीमत देखें तो बड़ा आश्चर्य होता है। रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 का वर्ष 1986 का एक बिल इन दिनों खासा वायरल हो रहा है। इस बिल में इसकी ऑन रोड कीमत मात्र 18700 रुपये बताई गई है। यह बिल संदीप ऑटो कंपनी, बोकारो का है।

तब भी आम आदमी की पहुंच के बाहर (Royal Enfield Bullet 350)

आज यह कीमत भले ही बेहद कम लगती हो, लेकिन उस समय भी आम आदमी की पहुंच के यह बाहर ही थी। दरअसल, उस समय के 18700 रुपये महंगाई के हिसाब से देखें तो यह करीब 7 लाख रुपये हैं। इतनी राशि केवल वाहन पर खर्च कर देना एक आम आदमी के लिए संभव नहीं है। इतनी राशि में कोई प्रीमियम बाइक या कार खरीदी जा सकती है।

रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 में कितना बदलाव (Royal Enfield Bullet 350)

यदि हम पहले और आज के रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 के मॉडल की तुलना करें तो इसमें कई बदलाव आए हैं। आज की तरह 1986 का मॉडल भी भारी था लेकिन आज की बुलेट 191 किलोग्राम वजनी और 6 रंगों में उपलब्ध है। वहीं 1 लीटर पेट्रोल में आज बुलेट 37 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसका लुक हालांकि पहले भी आकर्षक था और अब और ज्यादा आकर्षक हो गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment