चींटी की चाल जैसा धीमा चल रहा मोबाइल का इंटरनेट तो अभी कर लें यह सेटिंग, नेट चलने लगेगा झमाझम

By
On:

आजकल इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन, अगर इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाए, तो बड़ी परेशानी होती है. सोशल मीडिया चलाने में दिक्कत होती है, वीडियो देखते समय बफरिंग होती है, और ऑनलाइन मीटिंग या परीक्षा में भी रुकावट आती है.

अगर आप भी ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो इंटरनेट के धीमे होने का इंतज़ार न करें, बल्कि इसे तुरंत ठीक करने की कोशिश करें. अच्छी बात ये है कि कुछ आसान तरीकों से आप अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे.

नेटवर्क सेटिंग्स कैसे रीसेट करें?

इंटरनेट की स्पीड धीमी होने का एक बड़ा कारण ये हो सकता है कि आपका फोन कम बैंडविड्थ वाले नेटवर्क पर अटका हुआ है. नेटवर्क प्रोवाइडर (जैसे Jio, Airtel, Vi) कई तरह के इंटरनेट बैंड ट्रांसमिट करते हैं, जिनमें 3G, 4G, LTE और VoLTE शामिल हैं.

कभी-कभी आपका फोन नेटवर्क कम स्पीड वाले बैंड पर चला जाता है और वहीं अटक जाता है. भले ही आप हाई-स्पीड नेटवर्क की रेंज में वापस आ जाएं, फोन अपने आप तेज़ नेटवर्क पर नहीं जाता. ऐसे में आपको खुद नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करनी होंगी, जिससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ सकती है.

नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करने का तरीका:

  1. सेटिंग्स में जाएं.
  2. मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन ढूंढें और उस पर टैप करें.
  3. नेटवर्क प्रोवाइडर ऑप्शन चुनें.
  4. ‘ऑटोमेटिक चुनें’ पर टैप करें.
  5. ऑटोमेटिक मोड को ऑफ करें.

इसके बाद, मैन्युअली अपने नेटवर्क प्रोवाइडर (Jio, Airtel, Vi) को चुनें और उस पर टैप करें. फिर फोन को एक बार रीस्टार्ट करें. इस प्रोसेस को करने के बाद आपका फोन तेज़ इंटरनेट स्पीड वाले नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा और आपका इंटरनेट तेज़ चलेगा.

4G या LTE नेटवर्क कैसे चुनें?

  1. सेटिंग्स में जाएं.
  2. “कनेक्शन्स” ऑप्शन पर टैप करें.
  3. “सिम कार्ड मैनेजर” चुनें.
  4. “मोबाइल डेटा” या “मोबाइल नेटवर्क” में जाएं.
  5. “LTE/3G/2G (ऑटो कनेक्ट)” पर टैप करें.
  6. सेटिंग्स से बाहर आएं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment