मुंबई (अनिल बेदाग) (BSNL Internet TV Service)। अपने सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान्स के दम पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पहले से ही अपने यूजर्स के दिलों पर राज कर रहा है। अब इससे भी दस कदम आगे जाते हुए बीएसएनएल मनोरंजन की दुनिया का भी सबसे बड़ा खिलाड़ी बन गया है। अपने इस कदम से बीएसएनएल ने जियो समेत अन्य कई निजी कंपनियों को भी पछाड़ दिया है।
दरअसल, बीएसएनएल ने भारत के प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म एग्रीगेटर ओटीटीप्ले (Aggregator OTTPlay) के साथ मिलकर बीएसएनएल इंटरटेनमेंट (BSNL Entertainment) नामक एक नवीन इंटरनेट टीवी सेवा (internet tv service) पेश की है। यह सेवा पूरे भारत में बीएसएनएल मोबाइल उपयोगकर्ताओं को 450 से अधिक लाइव टीवी चैनलों का मुफ्त एक्सेस प्रदान करती है। जिनमें प्रीमियम चैनल भी शामिल हैं। पायलट लॉन्च के बाद, बीआईटीवी अब पूरे भारत में लॉन्च किया जा रहा है, जो बीएसएनएल के अपने उपयोगकर्ताओं को विश्वस्तरीय मनोरंजन प्रदान करने के विज़न का हिस्सा है।
इन सबका मजा ले सकेंगे यूजर्स (BSNL Internet TV Service)
बीएसएनएल इंटरटेनमेंट के साथ बीएसएनएल ग्राहक भक्तिफ्लिक्स, शॉर्टफंडली, कंचा लंका, स्टेज, ओएम टीवी, प्लेफ्लिक्स, फैनकोड, डिस्ट्रो, हबहॉपर और रन टीवी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ 450+ लाइव टीवी चैनल, ब्लॉकबस्टर फिल्में और वेब सीरीज़ का आनंद ले सकते हैं।
कहीं भी, कभी भी मुफ्त में मनोरंजन (BSNL Internet TV Service)
लॉन्च इवेंट में बोलते हुए बीएसएनएल के सीएमडी रॉबर्ट जे रवि आईटीएस ने कहा, “बीआईटीवी के साथ, अपने भागीदारों के माध्यम से, बीएसएनएल हर ग्राहक को ‘कहीं भी, कभी भी’ मुफ्त में मनोरंजन का आनंद लेने की शक्ति प्रदान कर रहा है, चाहे वह किसी भी प्लान पर हों। बीआईटीवी बीएसएनएल की डिजिटल समावेशन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है और बीएसएनएल इस क्रांतिकारी सेवा के माध्यम से बदलाव लाने वाले पहले टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं में से एक होगा।”
इस विज़न को साझा करते हुए ओटीटीप्ले के सह-संस्थापक एवं सीईओ अविनाश मुदलियार ने कहा, “हम बीएसएनएल के साथ बीआईटीवी के लॉन्च के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। (BSNL Internet TV Service)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in