BSNL Best Recharge Plan: मोबाइल आज हर व्यक्ति की सबसे बड़ी जरुरत बन गया है। मोबाइल के बिना लोगों का एक दिन क्या एक घंटा भी गुजरना अब मुश्किल हो गया है। लोगों की इसी मजबूरी का फायदा उठाकर मोबाइल कंपनियां लगातार अपने प्लान्स को महंगा करती जा रही है। वहीं दूसरी ओर महंगा होने के बावजूद लोग रिचार्ज कराने को मजबूर हैं।
इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आई है। इस प्लान की खास बात यह है कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद पूरे साल भर दोबारा रिचार्ज करवाने की जरुरत ही नहीं पड़ती है। वहीं दूसरी ओर अनलिमिटेड कॉलिंग और भरपूर डेटा भी मिलता है। इतना ही नहीं हर दिन के लिए पर्याप्त एसएमएस भी दिए जाते हैं। इन्हीं कारणों से यह प्लान बीएसएनएल यूजर्स का मोस्ट फेवरेट प्लान बन रहा है।
बीएसएनएल प्लान की कीमत और ऑफर्स (BSNL Best Recharge Plan)
यह बीएसएनएल का एक प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की कीमत 1999 रुपये हैं। इस प्लान में पूरे 365 दिन यानी कि एक साल की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान से किसी भी और लोकल या एसटीडी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड फ्री कॉलिंग की जा सकती है। इतना ही नहीं रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी इस प्लान में मिलती है।
प्लान 1999 में कितना मिलेगा इंटरनेट डेटा (BSNL Best Recharge Plan)
बीएसएनएल के 1999 रुपये के प्लान में पूरे साल भर के लिए 600 जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा ऑफर की खास बात यह है कि इसके उपयोग को लेकर कोई लिमिटेशन नहीं है। आप चाहे तो थोड़ा-थोड़ा करके इसे पूरे साल भर में खर्च कर सकते हैं या एक ही दिन में पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डेटा के लिए अलग से किसी एक्स्ट्रा प्लान की जरुरत भी नहीं पड़ती है।
बीएसएनएल से ही मिलती है यूजर्स को राहत (BSNL Best Recharge Plan)
गौरतलब है कि अपने यूजर्स को बीएसएनएल ही सबसे ज्यादा राहत देता है। एक ओर जहां प्राइवेट मोबाइल कंपनियां आए दिन रिचार्ज प्लान्स महंगे कर देती है वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल अभी भी सालों पुरानी कीमत वाले प्लान्स ही चला रहा है। यही नहीं लंबी वैलिडिटी वाले सबसे ज्यादा और सस्ते प्लान्स भी बीएसएनएल के पास ही हैं। यही कारण भी है कि पिछले कुछ महीनों में ही बीएसएनएल के करीब 50 लाख नए यूजर जोड़ लिए हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in