AC Electricity Saving Tips: एसी और कूलर गर्मी में चलाने से बढ़ सकता है बिजली बिल, आप भी ये आसान सी टिप्स अपना कर बचा सकते पुरे आधे पैसे

By
On:

AC Electricity Saving Tips: एसी और कूलर गर्मी में चलाने से बढ़ सकता है बिजली बिल, आप भी ये आसान सी टिप्स अपना कर बचा सकते पुरे आधे पैसे गर्मी के मौसम में AC-कूलर का इस्तेमाल आम बात है. ये ऐसे होम अप्लायंस हैं जिनका इस्तेमाल गर्मी के सीजन में ज्यादातर घरों में किया जाता है. बटन दबाते ही यह अप्लायंस कमरे में ठंडी हवा फेंकते हैं, जिससे थोड़ी ही देर में पूरा कमरा ठंडा हो जाता है. ये गर्मी से तो निजात दिलाते हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से बिजली का बिल बढ़ जाता है, जो कि लोगों के लिए सबसे बड़ी टेंशन होती है. लेकिन, कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. AC Electricity Saving Tips

Set the AC to the right temperature

सबसे पहले AC को सही तापमान पर सेट करें बिजली बचाने के लिए AC को सही तापमान पर चलाना बहुत जरूरी है. यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से एसी के टेम्प्रेचर को सेट कर सकता है. ज्यादातर लोग AC को 18 या 20 डिग्री सेल्सियस पर चलाना पसंद करते हैं. इससे एसी ठंडक तो ज्यादा करता है लेकिन, इससे बिजली बिल बढ़ सकता है. इसके बजाय आप एसी को 24-25 डिग्री सेल्सियस पर चला सकते हैं. यह तापमान आरामदेह भी होता है और बिजली की खपत को कम करता है. हर एक डिग्री तापमान कम करने से बिजली की खपत 6% तक बढ़ सकती है. AC Electricity Saving Tips

AC Electricity Saving Tips: एसी और कूलर गर्मी में चलाने से बढ़ सकता है बिजली बिल, आप भी ये आसान सी टिप्स अपना कर बचा सकते पुरे आधे पैसे

यह भी पढ़े: Landless Scheme 2025: इस योजना से मिलेगा आप को अपने सपनों का घर, मध्य प्रदेश सरकार की ये नई पहल, आप भी ले सकते योजना का ऐसे लाभ

Keep the room properly closed

अगर आप भी AC यूज़ करते है तो कमरे को ठीक से बंद रखना भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि एसी चलाने से वह कूलिंग तो करता है लेकिन, दरवाजा खुला होने से कूलिंग बाहर चली जाती है. इससे एसी को ज्यादा देर तक चलाना पड़ सकता है, जिससे बिजली का बिल बढ़ता है. AC चलाते समय कमरे की खिड़कियां और दरवाजे ठीक से बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले. कमरे में धूप आने से रोकने के लिए पर्दे का इस्तेमाल करें. AC Electricity Saving Tips

Get your AC serviced regularly

एसी और कूलर गर्मी में चलाने से बढ़ सकता है बिजली बिल, आप भी ये आसान सी टिप्स अपना कर बचा सकते पुरे आधे पैसे समय समय पर AC की नियमित रूप से सर्विसिंग कराएं ताकि वह ठीक से काम करे. गंदे फिल्टर AC को ज्यादा मेहनत करने के लिए मजबूर करते हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ सकती है. साथ ही एसी का यूज शुरू करने से पहले उसकी साफ-सफाई और सर्विसिंग करा लें ताकि पूरे सीजन वह अच्छी तरह काम करे. AC Electricity Saving Tips

use a fan too पंखे का भी इस्तेमाल करें

AC Electricity Saving Tips अगर आप भी बिजली बिल बचाना चाहते हो तो AC के साथ पंखे का भी इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाती है और साथ ही आपको एसी को देर तक चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कमरा ठंडा होने के बाद आप एसी को बंद कर सकते हैं और पंखे को लगातार चला सकते हैं. इससे कमरा भी ठंडा बना रहेगा और बिजली की बचत भी होगी. इसके साथ ही आप नया एसी खरीद रहे हैं तो एनर्जी-एफिशियंट मॉडल चुनें. 5-स्टार रेटिंग वाले AC कम बिजली की खपत करते हैं. एसी और कूलर गर्मी में चलाने से बढ़ सकता है बिजली बिल, आप भी ये आसान सी टिप्स अपना कर बचा सकते पुरे आधे पैसे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment