Aaj ke sona chandi bhav: सोना और चांदी के भाव में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है। इनके भाव सोमवार को भी गिरावट के साथ शुरू हुए थे, लेकिन दिन में इनमें 300 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ था। हालांकि आज एक बार फिर इनके दाम गिरे हैं। यह गिरावट कल सुबह के मुकाबले तो थोड़ी ही है, लेकिन कल रात के मुकाबले गिरावट देखी जाए तो काफी ज्यादा है।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन मुंबई द्वारा आज 28 जनवरी 2025 को जारी रेट के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 80006 रुपये हैं। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 79686 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 73286 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 60005 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 46804 रुपये हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 89725 रुपये हैं।
सोमवार को यह थे सोना-चांदी के भाव
सोमवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 80048 रुपये से शुरू हुए थे और 80397 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 79727 रुपये से शुरू होकर 80075 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 73324 रुपये से शुरू होकर 73644 रुपये पर बंद हुए थे। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 60036 रुपये से शुरू होकर 60298 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 46828 रुपये से शुरू होकर 47032 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 89856 रुपये से शुरू होकर 90274 रुपये पर बंद हुए थे।
शुक्रवार को यह थे सोना-चांदी के रेट
इससे पहले शुक्रवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 80430 रुपये से शुरू होकर 80348 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 80108 रुपये से शुरू होकर 80026 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 73674 रुपये से शुरू होकर 73599 रुपये पर बंद हुए थे। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 60323 रुपये से शुरू होकर 60261रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 47052 रुपये से शुरू होकर 47004 रुपये पर बंद हए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 91265 रुपये से शुरू होकर 91211 रुपये पर बंद हुए थे।
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।