MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में एक्टिव स्ट्रॉन्ग सिस्टम यहां भारी बारिश का दौर थमने ही नहीं दे रहे हैं। आलम यह है कि अभी तक राज्य में 14 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 74 प्रतिशत ज्यादा है। आज बुधवार को भी प्रदेश के 10 जिलों में अति भारी और 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं कई जिलों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन में बुधवार को प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है।
इनके अलावा भोपाल, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियरी, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 24 घंटों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट है। इनके अलावा अन्य सभी जिलों में भी बारिश, बिजली और तेज हवाओं का मौसम बना रहेगा।

इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा (MP Heavy Rain Alert)
इनके अलावा अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया, अशोकनगर, बैतूल, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी, विदिशा और होशंगाबाद जिलों में निम्र से मध्यम स्तर की अचानक बाढ़ आने का खतरा संभव है।
गुरुवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP Heavy Rain Alert)
गुरुवार 10 जुलाई को रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, जबलपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह और छतरपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, देवास, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

बैतूल में बारिश की यह है स्थिति (MP Heavy Rain Alert)
बैतूल जिले में अभी तक 336.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष इस अवधि तक 197.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 9 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान 48.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 09 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील बैतूल में 44.4, घोड़ाडोंगरी में 105.0, चिचोली में 49.2, शाहपुर में 90.0, मुलताई में 19.0, प्रभात पट्टन में 57.2, आमला में 34.0, भैंसदेही में 17.0, आठनेर में 13.2 तथा भीमपुर में 55.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- Read Also: Super Seeder Subsidy MP: किसानों को मिल रहा Super Seeder पर ₹1.20 लाख तक अनुदान, ऐसे करें आवेदन
मंगलवार को यह जिले हुए तरबतर (MP Heavy Rain Alert)
इससे पहले मंगलवार को नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 9 घंटे में 5 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। नर्मदापुरम में सवा इंच, बैतूल, बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच, श्योपुर, छिंदवाड़ा-दमोह में पौन इंच बारिश हुई। भोपाल, मंडला, नरसिंहपुर, हरदा, दमोह, धार, रायसेन, टीकमगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, इंदौर, सिवनी, जबलपुर, सागर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।
भारी बारिश ने इन जिलों में मचाई तबाही (MP Heavy Rain Alert)
भारी बारिश से प्रदेश के मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इससे कई रास्ते बंद हैं। नरसिंहपुर के कई गांव पानी में आधे डूब गए। मंगलवार को टीकमगढ़ जिले में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 5 गेट और खोल दिए गए। दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट और बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए। नरसिंहपुर के कौड़ियां गांव में बाढ़ आ गई। कई घर आधे डूब गए।
नर्मदापुरम में तेज बारिश से स्कूलों की छुट्टी (MP Heavy Rain Alert)
नर्मदापुरम में तेज बारिश की वजह से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। वहीं, मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बही। मंडला में ही उफनती नदी पार करने के दौरान 3 बाइक सवार बह गए। दो बच गए, लेकिन तीसरा लापता है। धार में खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही है। (MP Heavy Rain Alert)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in