Ayodhya Bypass Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ती आबादी और उद्योगों के चलते विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन में खासी परेशानी हो जाती है। इन परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नई-नई सड़कें भी लगातार बनाई जा रही है। इसी कड़ी में भोपाल शहर को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां भोपाल शहर की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा अयोध्या बायपास से करोंद होते हुए एयरपोर्ट रोड पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए 10 लेन का अयोध्या बायपास बनाया जाएगा। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत भोपाल के रत्नागिरी से आसाराम तिराहे तक 16 किलोमीटर लंबे मौजूदा 4 लेन अयोध्या बायपास को 10 लेन किया जाएगा। इसके निर्माण कार्य की शुरुआत 20 जनवरी से हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने मंत्रालय में एनएचएआई के अधिकारियों और कलेक्टर भोपाल की मौजूदगी में प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की।
तीन स्थानों पर बनाए जाएंगे फ्लाई ओवर
मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण कार्य में अतिक्रमण हटाने के पहले चरण में पानी और बिजली लाइन की शिफ्टिंग का कार्य किया जाएग। उन्होंने बताया कि 16 किलोमीटर की सड़क में 5.5 किलोमीटर में तीन बड़े एलिवेटर बनाए जाएंगे। यह फ्लाई ओवर करोंद चौराहे, पीपुल्स मॉल और मीनाल रेजिडेंसी के पास बनेंगे। ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए 18 अंडर पास भी बनाए जाएंगे।
बीस लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
मंत्री श्रीमती गौर ने निर्देश दिए कि रत्नागिरी में मेट्रो लाइन आ रही है, इसलिए रोड का निर्माण कार्य इस बात को ध्यान में रखकर किया जाए, जिससे भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो। यह रोड भोपाल-रायसेन एनएच-23 और भोपाल-विदिशा एनएच से जुड़ेगा। इससे लगभग 20 लाख की आबादी को सीधा लाभ होगा।
एक घंटे का सफर मात्र 25 मिनट में होगा
रत्नागिरी चौराहे से एयरपोर्ट जाने में अभी 50 मिनट लगते हैं, 10 लेन इस सड़क के बनने से यह सफर करीब 25 मिनट में पूरा होगा। केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत एनएचएआई ने इसकी प्लानिंग की। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 836 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।