Today Betul News: भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में 78.12 लाख रुपये की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन, हुआ भूमिपूजन

By
On:

Today Betul News: बैतूल। केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग की तरक्की हो रही है। आज गांव से लेकर नगर और महानगरों तक विकास नजर आ रहा है। कांग्रेस के शासन काल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बन गया था। लेकिन, भाजपा सरकारों की विकास की सोच का परिणाम है कि हमारा प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश की राह पर अग्रसर है।

विधानसभा क्षेत्र बैतूल अंतर्गत ग्राम पंचायत कढाई एवं सोनाघाटी ग्राम में राज्यसभा सांसद धर्मेंद्र प्रधान की सांसद निधि से 78 लाख 12 हजार रुपये से स्वीकृत बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन एवं आदिवासी सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने उक्त बातें कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि महान आदिवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में सोनाघाटी ग्राम में राज्य सभा सांसद धर्मेन्द्र प्रधान की निधि से बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही यहाँ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। कढ़ाई ग्राम में भी आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवनों के निर्माण से ग्रामीणजनों को सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य कार्यक्रमों में सुविधा होगी। बैतूल विधायक ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री, जिले के सभी विधायकों, जन प्रतिनिधीयों के समन्वित प्रयासों से समूचे बैतूल जिले की तरक्की और जिलेवासियों की खुशहाली के लिए काम हो रहा है।

बाबूजी ने लिखी थी जिले के विकास की पटकथा

केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल ‘‘बाबू जी’’ जब सांसद बने तभी से उन्होंने बैतूल जिले के विकास की पटकथा लिखी। बाबूजी के संसदीय कार्यकालों में बैतूल जिले विशेषकर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बहुमुखी विकास हुआ। अब उनके पुत्र बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा सिर्फ बैतूल विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे जिले में विकास की गंगा प्रवाहित की जा रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने अपनें पहले कार्यकाल में सर्वाधिक विकास कार्य करवाने का रिकार्ड कायम किया था। वे बैतूल विधायक के साथ मिलकर बैतूल जिले को विकास का माॅडल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे, जनपद सदस्य धन्नू उइके, अर्जुन धुर्वे, माधवराव नानकर, सरपंच श्रीमती पुष्पा झरबडे, उपसरपंच श्रीमती अरूणा मालवीय, बैतूल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, चिचोली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मनोज वर्मा, बूथ अध्यक्ष हेमंत पालीवाल, राजकुमार शेषकर, मुंशी यादव, नंदकिशोर नागले सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment