Tapti Mahotsava 2025: बधाई लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ

By
Last updated:

विजय सावरकर, मुलताई (Tapti Mahotsava 2025)। पुण्य सलिला मां ताप्ती के उदगम स्थल पवित्र नगरी में संस्कृति विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ बुंदेलखंड के बधाई लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक चंद्रशेखर देशमुख, हेमंत खंडेलवाल, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर, एसडीएम अनिता पटेल सहित अन्य अतिथियों ने मां ताप्ती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

उसके उपरांत सागर से आए नदीम राईन और साथियों ने बधाई लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। उसके बाद ठाणे मुंबई से आई परिणीता रिसबुड और साथियों ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध और लोकप्रिय नृत्य लावणी की प्रस्तुति देखकर पूरे पंडाल में महाराष्ट्रीयन संस्कृति के रंग बिखेर दिए। महाराष्ट्र के परंपरागत परिधानों में महिला कलाकारों ने लावणी नृत्य की शानदार प्रस्तुति करते हुए उपस्थित दशकों से जमकर तालियां बटोरी।

ओ आज मौसम बड़ा बेईमान है और शायद कभी कह नहीं सकूं गीत के साथ पवनदीप राजन ने सुगम संगीत कार्यक्रम का किया आगाज

बुंदेलखंड के बधाई लोक नृत्य की प्रस्तुति के बाद टीवी संगीत शो इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन ने गीत की प्रस्तुति के साथ सुगम संगीत कार्यक्रम का आगाज किया और उसके बाद एक से एक बढ़कर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं से जमकर तालियां बटोरी। शायद कभी कह न सकू और बारिश की बोली सहित अन्य गीतों पर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment