Scholarship Scam Betul : छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तीन कर्मचारियों पर कॉलेज प्रबंधन ने कराई एफआईआर दर्ज

By
On:

Scholarship Scam Betul : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सबसे बड़े सरकारी पीएमश्री जेएच कॉलेज में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन ने तीन लोगों पर बैतूल गंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इन पर छात्रवृत्ति की राशि अलग-अलग फर्जी खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है।

इस फर्जीवाड़े को बैतूल के सांध्य दैनिक सांझवीर टाईम्स ने प्रमुखता से उजागर करते हुए सिलेसिलेवार खबरें प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। पीएमश्री जेएच कॉलेज में गांव की बेटी योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार का घोटाला सामने आया है। कलेक्टर द्वारा 5 सदस्यीय टीम बनाई गई, जिसमें आयुक्त कार्यालय नर्मदापुरम से दो सदस्यीय टीम कॉलेज पहुंची और मामले की जांच की।

इस जांच में पता चला कि कम्प्यूटर ऑपरेटर की भूमिका इसमें संदिग्ध है। बताया जा रहा है कि गांव की बेटी योजना की राशि अलग-अलग संदिग्ध खातों में डाली गई। मप्र शासन द्वारा गांव की बेटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रतिमाह 500 रुपए की आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्राओं को मिलने वाली इस छात्रवृत्ति में ऑडिट करते समय गड़बड़ी सामने आई है। यह राशि प्रभातपट्टन ब्लॉक के अधिकांश लोगों के खाते में डाली गई।

ऑपरेटर सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कॉलेज में हुए छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े में कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि पीएमश्री जेएच कॉलेज की प्राचार्य विजेता चौबे की शिकायत पर कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपेश डहेरिया, लिपिक (सहायक ग्रेड-2) प्रकाश वंजारे और रिंकू पाटिल के खिलाफ गंज थाने में धारा 420, 467, 468, 409, 471, 120 बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर प्रथम दृष्टया मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग ने दिए थे निर्देश

पीएमश्री जेएच कॉलेज में हुए फर्जीवाड़े के मामले को उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने संज्ञान में लिया था। इस मामले में जिला कलेक्टर को पत्र जारी कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद फर्जीवाड़े में तीन लोगों पर एफआईआर हुई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि पीएमश्री जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में गांव की बेटी योजना के अंतर्गत प्रदाय छात्रवृत्ति से संबंधित कुल 144.65 लाख के संदिग्ध भुगतान हुआ है। फर्जीवाड़े में प्रथम दृष्टया महालेखाकार द्वारा अनियमितता कर राशि को गबन करने संबंधित प्रतीत होता है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर एफआईआर की जाएं। इस पत्राचार के बाद स्थानीय अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज कराई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment