Ravindra Deshmukh Suicide Case: रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

By
On:

Ravindra Deshmukh Suicide Case: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में थाना सारणी के अंतर्गत बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि मृतक रविंद्र देशमुख ने अपने सुसाइड नोट में 10 व्यक्तियों का नाम दर्ज किया था, जिन पर उसे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने और उसकी सामाजिक छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया गया था। नामजद आरोपियों में रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मोहम्मद नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी और भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह शामिल हैं।

प्रकरण में थाना सारणी में अपराध क्रमांक 444/2024 के तहत धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई थी। विवेचना के दौरान, आज 11 जनवरी को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी हैं। इनमें छबिलाल भारद्वाज (उम्र 35 वर्ष) निवासी पाथाखेड़ा, शंभू सिंह (उम्र 49 वर्ष) निवासी बगडोना और बलिराम मिश्रीलाला (उम्र 64 वर्ष) निवासी सलैया शामिल हैं।

न्यायालय से भेजा गया जेल

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट जारी होने के बाद तीनों को जिला जेल बैतूल भेजा गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक आसिफ, आरक्षक मनोज डेहरिया, आरक्षक रवि मोहन, आरक्षक सुभाष मंडलोई, और आरक्षक राजू वरकड़े ने सराहनीय योगदान दिया।

पुलिस अधीक्षक ने की प्रशंसा

पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल एन. झारिया ने उक्त पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए मामले की विस्तृत जांच तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता से अपील की है कि इस प्रकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। उनकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment