Railway News Today: महंगी पड़ी रेलवे पटरी पार करना और चेन पुलिंग जैसी गलतियां, भरना पड़ा 1.75 लाख जुर्माना

By
On:

Railway News Today : बैतूल। रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग खरे ने रेलवे स्टेशन बैतूल में शिविर लगाकर आरपीएफ नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 235 लोगों से एक लाख 75 हजार रुपए से अधिक राशि का जुर्माना जमा कराया। यह जुर्माना पटरी पार करने वाले, अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने,चैन पुलिंग,महिला कोच में यात्रा करने, पायदान पर यात्रा करने जैसे नियमों के उल्लंघन के लिए जमा कराया गया।

आरपीएफ थाना बैतूल के निरीक्षक राजेश बनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक विद्याधर यादव, सहायक उप निरीक्षक डीके देशमुख, प्रधान आरक्षक संतोष पटेल, फरहा खान, आरक्षक मंजीत कुमार तथा अन्य स्टाफ़ ने आरपीएफ के क्षेत्राधिकार में आने वाले इटारसी, भोपाल, बैतूल, आमला में अभियान चलाकर पटरी पार करने वाले, अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने,चैन पुलिंग,महिला कोच में यात्रा करने, पाएदान पर यात्रा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरपीएफ नियमों के तहत मामला दर्ज किया था।

रेलवे स्टेशन बैतूल में रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग खरे की विशेष मौजूदगी में कोर्ट कैंप का आयोजन कर 235 व्यक्तियों से एक लाख 75 हजार 350 रुपए का जुर्माना जमा कराया। आरपीएफ निरीक्षक राजेश बनकर ने यात्रियों से आरपीएफ नियमों का पालन कर जुर्माने की होने वाली कार्यवाही से बचने का अनुरोध किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment