Railway News Today : छह माह में शहर से बाहर शिफ्ट होगा मालगोदाम, सदर अंडर ब्रिज के जल्द होंगे टेंडर : डीआरएम

By
On:

Railway News Today : बैतूल। बैतूल जिले में रेल्वे की यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, जिले के स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज, रेल्वे की लंबित मांगों व समस्याओं के निराकरण को लेकर रविवार को बैतूल कलेक्ट्रेट में केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोगरी विधायक गंगा बाई उइके की मौजूदगी में मध्य रेल नागपुर के प्रंबधक मनीष अग्रवाल के साथ हुई इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय हुए। बैठक में मध्य रेल नागपुर के अफसर एवं जिले के प्रशासनिक अफसर भी शामिल हुए।

विधायक श्री खंडेलवाल के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं विधायकों की मांग पर डीआरएम ने बैतूल सदर क्षेत्र में रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण और बैतूल रेल्वे स्टेशन पर स्थित मालगोदाम को शहर के बाहर शिफ्ट करने पर सहमति जताई। डीआरएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सदर अंडर ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जायेंगे। साथ ही आगामी छः माह में मालगोदाम को शहर के बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री उइके ने रामनगर से अंडर ब्रिज के लिए तथा कोसमी से एनएच तक रोड निर्माण के लिए दिए गए प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन डीआरएम द्वारा दिया गया। बैठक में बैतूल से रेल्वे को पानी दिए जानेे पर भी चर्चा हुई।

निर्माण कार्यों में आएगी प्रगति

बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री सहित चारों विधायकों द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बैतूल, मुलताई, आमला, घोड़ाडोगरी स्टेशनों में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर चिंता जाहिर की गई। डीआरएम ने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्यों में प्रगति लाई जाएगी जिससे जल्द से जल्द यात्रियों को सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। रेल्वे अंडर ब्रिज में बारिश के दौरान जल भराव की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन डीआएम द्वारा दिया गया।

आमला विधायक ने रखी यह मांगें

आमला विधायक डाॅ. पंडाग्रे द्वारा आमला में रेल्वे की 313 एकड़ भूमि पर औद्योगिक इकाई लगाने, बोरदेही में गुड्स ट्रेन की लोडिंग सुविधा करने, आमला क्षेत्र में अंडर ब्रिज निर्माण की मांग बैठक में रखी। मुलताई विधायक द्वारा मुलताई के समीप बोरदेही मार्ग पर ओव्हर ब्रिज निर्माण की गति धीमी होने से आ रही समस्या से अवगत कराया गया। घोड़ाडोगरी विधायक द्वारा बरबटपुर, ढोडरामोहार स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टापेज की मांग रखी गई। डीआरएम ने उक्त मांगों पर यथोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इन ट्रेनों के स्टापेज की मांग

केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके के नेतृत्व में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डाॅ. योगेश पंडाग्रे, और घोड़ाडोगरी विधायक गंगा बाई उइके ने डीआएम नागपुर से दो ट्रेनें बैतूल तक संचालित करवाने तथा 11 ट्रेनों का स्टापेज बैतूल, मुलताई, आमला, घोड़ाडोग़री स्टेशन पर उनकी वायबिलटी के आधार पर करने की मांग का प्रस्ताव दिया। जिसमें नागपुर-अमृतसर, जबलपुर-बैंगलोर, अयोध्या स्पेशल, पुरी हमसफर, निजामुददीन-चैन्नई, एपी-विशाखापट्टनम, भगत सिंह कोटी, देहरादून एक्सपेस ट्रेनें शामिल हैं। साथ ही बरबटपुर व ढोढ़रामोहार स्टेशन पर इन्दौर-छिन्दवाड़ा पंचवेली एक्सपेस के स्टापेज की भी मांग की। नागपुर डीआएम मनीष अग्रवाल ने केन्दीय राज्यमंत्री सहित विधायकों को आश्वस्त किया कि ट्रेनों के स्टापेज संबंधी प्रस्तावों का परीक्षण करवाकर उच्च स्तर पर निर्णय के लिए शीघ्र ही भेजा जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment