Railway News Today: मध्यप्रदेश में जीआरपी थाना आमला पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने और मोबाइल से सिम निकालकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से ढाई लाख से ज्यादा का चोरी का माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नर्मदापुरम जिले के हैं।
जीआरपी कंट्रोल रूम भोपाल से दी गई जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 20 दिसंबर 2024 की रात्रि 03.10 बजे फरियादी अनीश खान का ट्रेन 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस के कोच बी 1 सीट नंबर 49 पर सफर के दौरान रेलवे स्टेशन बैतूल छूटने पर 15000 रुपये कीमती मोबाइल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने जीआरपी थाना नागपुर में दर्ज कराई। जीरो की एफआईआर प्राप्त होने पर थाना जीआरपी आमला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी से लगातार संपर्क में रहकर बैंक डिटेल प्राप्त कर टीम गठित कर साइबर सेल भोपाल से ऑनलाइन फ्रॉड किए नंबरों की सीडीआर निकाली गई। जिनकी लोकेशन पर से स्टेशन नर्मदापुरम पर संदेही लीलाधर पिता गुन्नीलाल रघुवंशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कलमेशरा थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम मध्यप्रदेश और दुर्गेश पिता मुन्नालाल कुशवाह उम्र 26 साल निवासी ग्राम कलमेशरा थाना सोहागपुर जिला नर्मदापुरम मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर उनकी सिम निकाल कर दूसरे मोबाइल में डालकर फोन पे, गूगल पे के माध्यम से ऑनलाइन रुपये निकाल कर जालसाजी करने की बात कबूल की। जीआरपी ने आरोपी लीलाधर से नगदी 15000 रुपये और आरोपी दुर्गेश से नगदी 10000 रुपये कुल 25000 रुपये जप्त किए।
यह सामान भी किया गया बरामद
अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ कर आरोपी लीलाधार से एक जोड़ सोने की झुमकी 7 ग्राम कीमती 45000 रुपये, एक जोड़ी सोने के टॉप्स 2 ग्राम कीमत 5000 रुपये, सोने के पंचाली कीमती 53000 रुपये, कुल कीमती 103000 रुपये का माल जब्त किया। वहीं आरोपी दुर्गेश से सोने की हाय कीमती 5000 रुपये, 4 सोने की लौंग कीमत 10000 रुपये, 2 सोने की नथनी कीमत 2000 रुपये एक जोड़ चाँदी की पायल वजनी 200 ग्राम कीमत 10000 रुपये, एक चांदी की कमर करदोनि 100 ग्राम कीमत 5000 रुपये, चाँदी का गुच्छा 10 ग्राम कीमत 1000 रुपये, चाँदी का सिक्का कीमत 1000 रुपये कुल कीमती 34000 रुपये का माल जब्त किया।
अन्य स्टेशनों पर भी की गई चोरी
इसके अलावा आरोपी लीलाधर से एक मोबाइल रेडमी 5जी तोता कलर कीमती 16000 रुपये एवं एक मोबाइल वीवो कंपनी चाकलेटी कलर का कीमत 40000 रुपये एवं आरोपी दुर्गेश से एक मोबाइल 1 प्लस कीमती 35000 रुपये कुल कीमती 90000 रुपये के मोबाइल जप्त किए हैं। दोनों आरोपियों से कुल 252000 रुपये का मशरुका जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा रेलवे स्टेशन इटारसी, भोपाल, इंदौर व कोटा तरफ भी अपराध घटित करना स्वीकार किया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आमला उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल, सहायक उप निरीक्षक अन्नीलाल पटेल, प्रधान आरक्षक रविश यादव, दिलीप रघुवंशी, आरक्षक दिलीप नरवरे, कुलदीप, अनिल कुमरे, पवन यादव, संदीप जगदेव, खुशरू नर्रे की सराहनीय भूमिका रही।