Police News Today: मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य शुक्रवार को मुलताई पुलिस थाना में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का आरोप था कि उनके साथ थाने में बदतमीजी हुई है।
इसी दौरान इस पूरे मामले को लेकर जिले की एडीशनल एसपी कमला जोशी मुलताई थाना पहुंचीं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एसआई अमित पवार और एक आरक्षक अरविंद को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दीपेंद्र पठाड़े और प्रांत संयोजक सौरभ ने बताया कि थाने में 2 दिन पहले हुए विवाद के बाद धरना देकर एसडीओपी को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे। इसी बीच उनका विवाद थाने में पदस्थ एसआई अमित पवार और आरक्षक अरविंद के साथ हो गया। इसके बाद इन पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ बदतमीजी की गई है।
इधर पुलिस कर्मियों का कहना है कि थाने में बेवजह नारेबाजी की जा रही थी और उन्हें ज्ञापन सौंपने के लिए एसडीओपी कार्यालय भेजने की बात कही थी। इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा अभद्रता की गई। फिलहाल एडीशनल एसपी ने एसआई और कांस्टेबल को निलंबित कर जांच की बात कही है।