PM Swanidhi Yojana : टॉरगेट पूरे नहीं होने पर सभी सीएमओ को शोकाज नोटिस; लाड़ली लक्ष्मी योजना में 6.42 करोड़ की छात्रवृत्ति

By
On:

PM Swanidhi Yojana : बैतूल। बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार मूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंकों से समन्वय कर स्वरोजगार मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत प्रकरण स्वीकृत किए जाए।

बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति मिलने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी सीएमओ को शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य में प्रगति नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मकसूद अहमद, एलडीएम आशुतोष सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक रोहित डावर सहित बैंक के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

इन योजनाओं की भी की गई समीक्षा

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री उदयम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की समीक्षा कर आगामी दो दिनों में शत प्रतिशत कार्ड वितरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में 15 हजार 381 बालिकाओं को मिली छात्रवृत्ति

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार राज्य शासन की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत बैतूल जिले की 15 हजार 381 बालिकाओं को 6.42 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि योजनांतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कक्षा 6वी की 60916, कक्षा 9वी की 2071, कक्षा 11वी की 3206, कक्षा 12वी की 2604 तथा प्रथम वर्ष की 584 बालिकाएं इस प्रकार कुल 15 हजार 381 बालिकाओं को 6.42 करोड़ की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। वर्तमान में अध्ययनरत बालिकाओं को शासन के निर्देशानुसार युनीपे के माध्यम से भुगतान किया जाना है।

अब तक 1 लाख 19 हजार 213 बालिकाओं को किया लाभान्वित

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत योजना प्रारंभ से आज दिनांक तक कुल 1 लाख 19 हजार 213 बालिकाओं को लाभांवित किया गया है। योजना दिशा निर्देशानुसार बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें योजनांतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से 1 लाख 43 हजार की राशि का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। योजनांतर्गत पंजीकृत बालिका को कक्षा 6वीं में प्रवेश पर 2 हजार रुपए, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर 4 हजार, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6 हजार रुपए एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

कक्षा 12वीं के पश्चात दी जाती है दो किस्तों में प्रोत्साहन राशि

इसके अलावा लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर रूपये 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दो समान किस्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाती है। बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर, कक्षा 12वी की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि रुपये 1 लाख का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment