National Highway Par Chakkajam: बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर शव रख कर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, हादसे में हुई थी युवक की मौत

By
On:

National Highway Par Chakkajam: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर धनियाजाम के पास डेंजर स्पॉट पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इनमें लोगों की जान भी जा रही है। शुक्रवार को भी यहां एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। इससे आक्रोशित होकर 3 गांवों के ग्रामीणों ने शनिवार को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। अफसरों के ठोस आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और चक्काजाम समाप्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम धनियाजाम जोड़ से गुजरने वाले फोरलेन नेशनल हाईवे पर ठेका कम्पनी द्वारा पेड़ों की बराबर कटाई नहीं की गई है। इसी तरह हाईवे से मिलने वाली सड़क की ऊंचाई भी काफी कम है। इससे एक ओर जहां ग्रामीणों को तेज रफ्तार में वाहन लाकर हाईवे पर आना पड़ता है वहीं ज्यादा ढलान होने से हाईवे से गुजरने वाले वाहन भी नजर नहीं आते। यही कारण है कि वाहन तेज रफ्तार में हाईवे पर आकर तेज गति से गुजर रहे वाहनों से टकरा जाते हैं। इससे आए दिन लोग मौत का शिकार हो रहे हैं।

रात में मुनादी, सुबह हाईवे पर पहुंचे ग्रामीण

शुक्रवार भी इसी जगह पर धनियाजाम निवासी राजेश धुर्वे की ट्राले से टक्कर के बाद हादसे में मौत हो गई। इसकी खबर लगते ही रात्रि में ही ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और तीन गांवों में सड़क जाम किये जाने की मुनादी करवा दी गई। इसके बाद आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष और बच्चे हाईवे पर पहुंचना शुरू हो गए थे। ग्रामीणों ने हाईवे की दोनों लेन पर बैठकर आने और जाने का रास्ता बंद कर दिया।

ग्रामीणों ने लगाए यह आरोप, सुधार की मांग

ग्रामीणों का आरोप है कि धनियाजाम जोड़ पर कंपनी ने हाइवे की ऊंचाई बढ़ा दी है, जबकि गांवों में जाने के लिए रास्ता काफी डाउन में बना दिया है। इससे जैसे ही वाहन हाईवे पर पहुंचते हैं, वाहन आपस में टकरा जाते हैं। हाइवे पर चलने वाले वाहन नजर नहीं आने से आये दिन घटनाएं घटित हो रही हैं। अब तक इस ब्लैक स्पॉट पर दर्जनों हादसे हो चुके हैं।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, दिया आश्वासन

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही चिचोली थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। हालांकि गुस्साए ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए। बताया जाता है कि पुलिस की समझाइश और उचित व्यवस्था करवाए जाने के आश्वासन के बाद बमुश्किल ग्रामीण हाईवे से जाम हटाने के लिए राजी हुए। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment