Musical Night Betul: सिरीशा भागवतुला, सवाई भट्ट, अशीष कुलकर्णी और इशिता विश्वकर्मा के सुरों ने बांधा समा, झूम उठे श्रोता

By
On:

Musical Night Betul: बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादक गिरीश विश्वा के बैंड और इंडियन आइडल फेम सिरीशा भागवतुला ने जब जैसे ही लैला ओ लैला का गाना गाया तो श्रोता अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर इस गाने पर थिरके। ऐसे ही इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट, अशीष कुलकर्णी और इंडिया गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा ने अपने गीतों से श्रोताओं का ऐसा मन मोहा कि पूरा स्टेडियम तालियों की गूंज से गूंजता रहा। शनिवार रात लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित म्यूजिकल नाइट को श्रोताओं ने ऐतिहासिक कार्यक्रम बना दिया। कार्यक्रम के समापन तक श्रोता बैठे रहे। और इसके बाद मंच के पास आकर गायकों के फोटो अपने मोबाइल में खींचते दिखाई दिए।

म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट ने केसरिया बलमा, दमा दम मस्त कलंदर, चाप तिलक, मेरे रसके कमर, सांसों की माला। सिरीशा भागवतुला ने घर मोरे परदेशिया, कहना है क्या, तुम मिले। इशिता विश्वकर्मा ने सत्यम शिवम् सुंदरम, लगजा गले, मैं तेरे इश्क में, मेरे डोलना। आशीष कुलकर्णी ने प्रियतम, तुही रे, मेरे सांसों की रानी, तुम क्या जानो जैसे गीत गाकर श्रोताओं पर ऐसा जादू किया कि हर गाने पर श्रोता झूमते नजर आए। इशिता विश्वकर्मा ने भगवान श्रीराम पर मेरे राम आएंगे भजन गायक कार्यक्रम को धार्मिक माहौल भी दिया।

दिव्यांग बच्चों ने लिया आनंद

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित म्यूजिकल नाइट को लेकर संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में खासतौर पर पाढर ब्लाइंड स्कूल से बच्चे और उनके सहायक को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। समिति ने बस के माध्यम से उन्हें बैतूल लाया गया और कार्यक्रम स्थल पर उनके लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की। जब बच्चे स्टेडियम पहुंचे तो संतुलन समिति के संस्थापक प्रशांत गर्ग ने उनका स्वागत किया। समिति ने इन बच्चों को भोजन भी कराया। श्री गर्ग ने बताया कि इन बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। दिव्यांग बच्चों ने संतुलन समिति को उन्हें इस भव्य कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया।

बैतूल वाले बहुत प्यारे: विश्वा

प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा ने बताया कि बैतूल आने पर मैं सजल गर्ग के निवास पर गया था। परिवार ने बहुत ही आत्मीय स्वागत किया जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में श्रोता शामिल हुए उससे मुझे लग रहा है कि बैतूल वाले बहुत प्यारे हैं और उन्होंने हम लोगों को बहुत प्यार दिया। हमारी हौसला अफजाई की। हम बहुत बड़े-बड़े शहरों में भी गए हैं लेकिन जितना प्यार मुझे बैतूल में मिला वैसा प्यार कहीं नहीं मिला। मैंने सजल गर्ग की दादी श्रीमती हेमलता गर्ग से भी आशीर्वाद लिया। उन्होंने संगीत को लेकर उनके अनुभव शेयर किए।

अतिथियों ने गायकों का किया सम्मान

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनजाति मामले के केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने गायकों का सम्मान किया। श्री उइके ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादक गिरीश विश्वा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं श्री खण्डेलवाल ने इंडियन आइडल फेम सिरीशा भागवतुला, इंडियन आइडल फेम सवाई भट्ट, इंडियन आइडल फेम अशीष कुलकर्णी और इंडिया गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।

दिव्यांगों के सहायतार्थ हुआ कार्यक्रम: गर्ग

म्यूजिकल नाइट में संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले श्रोताओं और केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 26 साल पहले उनके पिता प्रशांत गर्ग ने संतुलन संस्था का गठन किया था। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य कैंसर मरीजों, दिव्यांगों की सहायता करना है। संस्था ने इसके पहले अनूप जलोटा, अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन जैसे प्रसिद्ध गायकों के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। श्री गर्ग ने बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस आयोजन को लेकर हमारा हौसला बढ़ाया है। इसके साथ ही प्रायोजक कंपनी एमराल्ड हाईट्स एण्ड रेजीडेंस, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया।

श्रोता बोले बहुत शानदार था आयोजन

म्यूजिकल नाइट में आए श्रोताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समिति ने शानदार इंतजाम किए थे और बैतूल जैसी जगह में इतना बड़ा आयोजन संगीत प्रेमियों के लिए होना बड़ी बात है। श्रोता आयुष खातरकर ने कहा कि बैतूल जिले में पहली बार ऐसा कार्यक्रम देखा। शुभम सरनेकर ने कहा कि सवाई दादा के गाने बहुत अच्छे लगे। बहुत दिनों से इंतजार था म्यूजिकल नाइट का। अक्षय ने बताया कि मुझे केसरिया बालम गाना बहुत अच्छा लगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment